Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन - से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के है?
सोडियम हाइड्रोक्साइड का जल में विलीन होना
उत्तर
उष्माक्षेपी
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे दिए गए रासायनिक समीकरण विविध सोपानों से संतुलित कीजिए।
\[\ce{NaOH(aq) + H2SO4(aq) -> Na2SO4(aq) + H2O(l)}\]
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:
\[\ce{{हाइड्रोजन} + {क्लोरीन} -> {हाइड्रोजन क्लोराइड}}\]
निम्न कथन को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उसको संतुलित कीजिए।
हाइड्रोजन सल्फ़ाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फ़र डाइऑक्साइड बनता है।
निम्न कथन को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उसको संतुलित कीजिए।
पोटैशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस देती है।
निम्न रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए:
\[\ce{HNO3 + Ca(OH)2 -> Ca(NO3)2 + H2O}\]
दी हुई अभिक्रिया के लिए निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
3Fe(s) + 4H2O(g)→ Fe3O4 (s) + 4H2 (g)
- आयरन धातु ऑक्सीकृत हो रही है।
- जल अपचयित हो रहा है।
- जल अपचायक के रूप में कार्य कर रहा है।
- जल ऑक्सीकारक के रूप में कार्य कर रहा है।
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`"CuO" + "H"_2 -> "Cu" + "H"_2"O"`
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
समान मोलर सांद्रता में सोडियम कार्बोनेट, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर सोडियम क्लोराइड तथा सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट देता है।
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर सोडियम क्लोराइड और जल देता है तथा कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त होती है।
निम्नलिखित में से कौन-से भौतिक तथा कौन-से रासायनिक परिवर्तन है?
आयरन की छड़ को रक्त तप्त अवस्था तक गरम करना