Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित चित्रों को आधुनिक अधिशोषण सिद्धांत के अनुसार, उत्प्रेरण की क्रियाविधि में सम्मिलित चरणों के सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
(a)
(b)
(c)
(d)
(e)
विकल्प
\[\ce{a → b → c → d → e}\]
\[\ce{a → c → b → d → e}\]
\[\ce{a → c → b → e → d}\]
\[\ce{a → b → c → e → d}\]
उत्तर
a → c → b → d → e
स्पष्टीकरण -
उत्प्रेरण में शामिल चरणों का सही क्रम है:
- सतह पर A और B का अधिशोषण
- मध्यवर्ती बनाने के लिए A और B के बीच बातचीत
- सतह से विशोषण की शुरुआत
- सतह से पूर्ण अवशोषण
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कारण बताइए कि सूक्ष्म-विभाजित पदार्थ अधिक प्रभावी अधिशोषक क्यों होता है?
अधिशोषण समतापी वक्र क्या है? फ्रॉयन्डलिक अधिशोषण समतापी वक्र का वर्णन कीजिए।
गैस के भौतिक अधिशोषण की मात्रा ______ बढ़ती है।
निम्नलिखित में से कोन-सी परिस्थिति भौतिक अधिशोषण के लिए एक अनुकूल नहीं है?
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से किसमें विषमांगी उत्प्रेरण हो रहा है?
(क) \[\ce{2SO2(g) + O2 (g) ->[NO (g)] 2SO3 (g)}\]
(ख) \[\ce{2SO2 (g) ->[Pt (s)] 2SO3 (g)}\]
(ग) \[\ce{N2 (g) + 3H2 (g) ->[Fe(s)] 2NH3 (g)}\]
(घ) \[\ce{CH3COOCH3 (1) + H2O (l) ->[HCl (l)] CH3COOH (aq) + CH3OH (aq)}\]
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रक्रम सॉल कणों पर विद्युत् आवेश की उपस्थिति के लिए उत्तरदायी नहीं है?
फ्रॉयन्डलिक अधिशोषण समतापी को `x/m = k p^(1/"n")` व्यंजक द्वारा दिया जाता है। इस व्यंजक से निम्नलिखित में से कौन-से परिणाम निकलते हैं?
- जब `1/"n" = 0`, तो अधिशोषण पर दाब का प्रभाव नहीं पड़ेगा।
- जब `1/"n" = 0` तो अधिशोषण दाब के अनुक्रमानुपाती होगा।
- जब n = 0, तो `x/"m"` और p के मध्य ग्राफ़ x -अक्ष के समांतर एक रेखा होती है।
- जब n = 0, तो `x/"m"` और p के मध्य ग्राफ़ एक वक्र होता है।
पृष्ठ अध्ययन में पृष्ठ का साफ होना महत्वपूर्ण क्यों है?
बादलों पर सिल्वर आयोडाइड छिड़कने से कृत्रिम वर्षा उत्पन्न करना कैसे संभव हो जाता है?
कोयले की खानों में उपयोग किए जाने वाले गैस मास्क में सक्रियित चारकोल की क्या भूमिका होती है?