Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित दिए गए शीर्षक पर लगभग 150 से 200 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए:
मेरी पहली रेल यात्रा/विमान यात्रा
उत्तर
मेरी पहली रेल यात्रा
मेरी पहली रेल यात्रा एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। यह गर्मियों की छुट्टियों का समय था, जब मेरे माता-पिता ने मुझे दादी के घर जाने के लिए रेल यात्रा का अवसर दिया। मैंने पहले कभी ट्रेन में सफर नहीं किया था, इसलिए उत्साह के साथ-साथ मन में हल्की घबराहट भी थी।
हम स्टेशन पहुँचे तो वहाँ की चहल-पहल और गाड़ियों की आवाज़ ने मुझे रोमांचित कर दिया। प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़, चाय और नाश्ते की आवाजें सब कुछ नया और अनोखा था। जब ट्रेन आई और मैं डिब्बे में चढ़ा, तो खिड़की के पास की सीट पर बैठते ही मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ट्रेन धीरे-धीरे चलने लगी और मैं खिड़की से बाहर भागते हुए पेड़, खेत और गाँवों को देखता रहा।
ट्रेन के अंदर लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। कुछ लोग बातें कर रहे थे, तो कुछ खाना खा रहे थे। चायवाले और किताब बेचने वाले बार-बार आते और आवाज़ लगाते। सफर के दौरान मैंने बहुत मजे किए।
यह यात्रा मेरे लिए एक नया अनुभव था। ट्रेन की गति, बाहर का सुंदर नज़ारा और लोगों से मिलने वाला अपनापन मुझे हमेशा याद रहेगा। इस यात्रा ने मुझे बहुत खुशी दी और मुझे रेल यात्रा से प्यार हो गया।