Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित का उत्तर दीजिए -
कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि पुरुषों में होती है, लेकिन स्त्रियों में नहीं?
उत्तर
वृषण एक अंतःस्रावी ग्रंथि के रूप में कार्य करता है जो पुरुषों में मौजूद होता है लेकिन महिलाओं में नहीं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
न्यूटरॉन में विद्युत आवेग कहाँ से आरंभ होकर कहाँ तक जाते हैं?
सिनेप्स पर, रासायनिक संकेत का संप्रेषण होता है
प्रतिवर्ती चाप के संघटकों का सही क्रम क्या है?
निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है?
- पर्यावरण में किसी वस्तु के प्रति अनुक्रिया के लिए अचानक होने वाली क्रिया को प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
- संवेदी न्यूरॉन संकेतों को मेरुरज्जु से पेशियों तक ले जाते हैं
- प्रेरक न्यूरॉन संकेतों को ग्राही अंगों से मेरुरज्जु तक ले जाते हैं
- किसी ग्राही अंग से आरंभ होकर संकेत एक पेशी अथवा एक ग्रंथि तक जिस मार्ग से संप्रेषित होते हैं उसे प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
मेरुरज्जु निकलती है -
इंसुलिन के बारे में गलत कथन चुनिए -
पौधे पर से परिपक्व पत्तियों और फलों का झड़ना किस पदार्थ के कारण होता है?
निम्नलिखित का उत्तर दीजिए -
मस्तिष्क से संबंधित अंतःस्रावी ग्रंथि का नाम क्या है?
निम्नलिखित का उत्तर दीजिए -
वृक्कों से संबंधित अंतःस्रावी ग्रंथि का नाम क्या है?
तंत्रिका तंत्र और हॉर्मोन - तंत्र मिलकर मानवों में नियंत्रण एवं समन्वयन का कार्य संपन्न करते हैंइस कथन को तर्कसंगत सिद्ध कीजिए।