Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है?
- पर्यावरण में किसी वस्तु के प्रति अनुक्रिया के लिए अचानक होने वाली क्रिया को प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
- संवेदी न्यूरॉन संकेतों को मेरुरज्जु से पेशियों तक ले जाते हैं
- प्रेरक न्यूरॉन संकेतों को ग्राही अंगों से मेरुरज्जु तक ले जाते हैं
- किसी ग्राही अंग से आरंभ होकर संकेत एक पेशी अथवा एक ग्रंथि तक जिस मार्ग से संप्रेषित होते हैं उसे प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
विकल्प
(i) और (ii)
(i) और (iii)
(i) और (iv)
(i), (ii) और (iii)
उत्तर
- पर्यावरण में किसी वस्तु के प्रति अनुक्रिया के लिए अचानक होने वाली क्रिया को प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
- किसी ग्राही अंग से आरंभ होकर संकेत एक पेशी अथवा एक ग्रंथि तक जिस मार्ग से संप्रेषित होते हैं उसे प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
स्पष्टीकरण -
प्रतिवर्त क्रिया अनैच्छिक होती है और उद्दीपन के प्रत्युत्तर में तत्काल गति करती है और प्रतिवर्ती क्रिया द्वारा अनुसरण किए जाने वाले पथ को प्रतिवर्त चाप कहते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दो तंत्रिका कोशिकाओं (न्यूरॉन) के मध्य अंतर्ग्रथन (सिनेप्स) में क्या होता है?
मेरुरज्जु निकलती है -
इंसुलिन के बारे में गलत कथन चुनिए -
द्वार-कोशिकाओं की आकृति किसके परिवर्तन के कारण बदल जाती है?
शरीर की अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण होता है -
निम्नलिखित का उत्तर दीजिए -
मस्तिष्क से संबंधित अंतःस्रावी ग्रंथि का नाम क्या है?
निम्नलिखित का उत्तर दीजिए -
कौन-सी ग्रंथि पाचक एंजाइमों के साथ-साथ हॉर्मोनों का भी स्राव करती है?
एक न्यूरॉन की संरचना का आरेख बनाइए और उसके कार्य की व्याख्या कीजिए
मस्तिष्क के प्रमुख भाग कौन से हैं? विभिन्न भागों के कार्यों की चर्चा कीजिए ।
केंद्रीय और परिधीय तंत्रिका तंत्रों के भाग कौन-कौन से हैं? केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के भागों की सुरक्षा कैसे होती है?