Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है?
- पर्यावरण में किसी वस्तु के प्रति अनुक्रिया के लिए अचानक होने वाली क्रिया को प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
- संवेदी न्यूरॉन संकेतों को मेरुरज्जु से पेशियों तक ले जाते हैं
- प्रेरक न्यूरॉन संकेतों को ग्राही अंगों से मेरुरज्जु तक ले जाते हैं
- किसी ग्राही अंग से आरंभ होकर संकेत एक पेशी अथवा एक ग्रंथि तक जिस मार्ग से संप्रेषित होते हैं उसे प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
Options
(i) और (ii)
(i) और (iii)
(i) और (iv)
(i), (ii) और (iii)
Solution
- पर्यावरण में किसी वस्तु के प्रति अनुक्रिया के लिए अचानक होने वाली क्रिया को प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
- किसी ग्राही अंग से आरंभ होकर संकेत एक पेशी अथवा एक ग्रंथि तक जिस मार्ग से संप्रेषित होते हैं उसे प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
स्पष्टीकरण -
प्रतिवर्त क्रिया अनैच्छिक होती है और उद्दीपन के प्रत्युत्तर में तत्काल गति करती है और प्रतिवर्ती क्रिया द्वारा अनुसरण किए जाने वाले पथ को प्रतिवर्त चाप कहते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
प्रतिवर्ती क्रिया में मस्तिष्क की क्या भूमिका है?
एक तंत्रिका कोशिका (न्यूरॉन) की संरचना बनाइए।
जंतुओं में नियंत्रण एवं समन्वय के लिए तंत्रिका तथा हॉर्मोन क्रियाविधि की तुलना तथा व्यतिरेक (contrast) कीजिए।
न्यूटरॉन में विद्युत आवेग कहाँ से आरंभ होकर कहाँ तक जाते हैं?
इंसुलिन के बारे में गलत कथन चुनिए -
यौवनरंभ से संबंधित शरीर के लक्षणों में महत्वपूर्ण परिवर्तन प्रमुखतः किसके स्रवण के कारण होते हैं?
निम्नलिखित का उत्तर दीजिए -
कौन-सी ग्रंथि पाचक एंजाइमों के साथ-साथ हॉर्मोनों का भी स्राव करती है?
निम्नलिखित का उत्तर दीजिए -
वृक्कों से संबंधित अंतःस्रावी ग्रंथि का नाम क्या है?
प्रतिवर्ती क्रियाएँ क्या होती हैं? कोई दो उदाहरण दीजिए। प्रतिवर्ती चाप की व्याख्या कीजिए
जंतुओं में रासायनिक समन्वयन किस प्रकार होता है ?