Advertisements
Advertisements
प्रश्न
द्वार-कोशिकाओं की आकृति किसके परिवर्तन के कारण बदल जाती है?
विकल्प
कोशिकाओं की प्रोटीन संघटना के
कोशिकाओं के तापमान के
कोशिकाओं में जल की मात्रा के
कोशिकाओं में केंद्रक की स्थिति के
उत्तर
कोशिकाओं में जल की मात्रा के
स्पष्टीकरण -
अतिरिक्त पानी गार्ड सेल को सुस्त बना देता है और पानी की कमी गार्ड सेल को शिथिल बना देती है। जब रक्षक कोशिका फूली हुई होती है तो रंध्र खुल जाते हैं। जब यह शिथिल होता है, रंध्र बंद हो जाते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दो तंत्रिका कोशिकाओं (न्यूरॉन) के मध्य अंतर्ग्रथन (सिनेप्स) में क्या होता है?
हम एक अगरबत्ती की गंध का पता कैसे लगाते हैं?
दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
हमारे शरीर में ग्राही का क्या कार्य है?
जंतुओं में नियंत्रण एवं समन्वय के लिए तंत्रिका तथा हॉर्मोन क्रियाविधि की तुलना तथा व्यतिरेक (contrast) कीजिए।
प्रतिवर्ती चाप के संघटकों का सही क्रम क्या है?
निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है?
- पर्यावरण में किसी वस्तु के प्रति अनुक्रिया के लिए अचानक होने वाली क्रिया को प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
- संवेदी न्यूरॉन संकेतों को मेरुरज्जु से पेशियों तक ले जाते हैं
- प्रेरक न्यूरॉन संकेतों को ग्राही अंगों से मेरुरज्जु तक ले जाते हैं
- किसी ग्राही अंग से आरंभ होकर संकेत एक पेशी अथवा एक ग्रंथि तक जिस मार्ग से संप्रेषित होते हैं उसे प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
पौधों में एब्सिसिक अम्ल का प्रमुख कार्य है -
केंद्रीय और परिधीय तंत्रिका तंत्रों के भाग कौन-कौन से हैं? केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के भागों की सुरक्षा कैसे होती है?
ऐसी स्थिति पर विचार कीजिए जहाँ ग्राही उचित प्रकार से कार्य नहीं कर रहे हों। क्या समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं?