Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन-सा ठोस विद्युत् का चालक नहीं है?
- Mg (s)
- TiO (s)
- I2 (s)
- H2O (s)
विकल्प
केवल Mg (s)
केवल TiO (s)
I2 (s) एवं H2O (s)
TiO (s), I2 (s) एवं H2O (s)
उत्तर
I2 (s) एवं H2O (s)
स्पष्टीकरण -
एक साथ लंदन बल या फैलाव बल द्वारा। यह विद्युत का नर्म तथा कुचालक है।
जल एक हाइड्रोजन बंधित आण्विक ठोस है जिसमें H और O ध्रुवीय सहसंयोजक बंधों द्वारा और प्रत्येक जल आण्विक हाइड्रोजन आबंध द्वारा एक साथ बंधे रहते हैं। अपनी गैर-आयनिक प्रकृति के कारण, वे विद्युत चालक नहीं हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
वर्ग 14 के तत्त्व को n- प्रकार के अर्द्धचालक में उपयुक्त अशुद्धि द्वारा अपमिश्रित करके रूपान्तरित करना है। यह अशुद्धि किस वर्ग से सम्बन्धित होनी चाहिए?
नॉनस्टॉइकियोमीट्री क्यूप्रस ऑक्साइड, Cu2O प्रयोगशाला में बनाया जा सकता है। इसमें कॉपर तथा ऑक्सीजन का अनुपात 2 : 1 से कुछ कम है। क्या आप इस तथ्य की व्याख्या कर सकते हैं कि यह पदार्थ p- प्रकार का अर्द्धचालक है?
निम्नलिखित को p-प्रकार या n-प्रकार के अर्धचालकों में वर्गीकृत कीजिए –
ln से डोपित Ge
बैण्ड सिद्धान्त के आधार पर चालक एवं रोधी में क्या अन्तर होता है?
बैण्ड सिद्धान्त के आधार पर चालक एवं अर्धचालक में क्या अन्तर होता है?
निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड धातुओं के समान वैद्युतीय गुण प्रदर्शित करता है?
किसी शुद्ध क्रिस्टल में जालक स्थल ______ द्वारा अध्यासित नहीं हो सकता?
सिलिकन में इलेक्टून धनी अशुद्धि को अपमिश्रित करने पर ______ बनता है।
अर्धचालकों की चालकता ताप बढ़ाने के साथ-साथ क्यों बढ़ती जाती है?
गैलियम से डोपित (अपमिश्रित) करने पर जर्मेनियम क्रिस्टलों की चालकता क्यों बढ़ जाती है?