Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन-सी धातुएँ प्रकृति में प्राकृत अवस्था में पाई जाती है?
- Cu
- Au
- Zn
- Ag
विकल्प
(i) तथा (ii)
(ii) तथा (iii)
(ii) तथा (iv)
(iii) तथा (iv)
उत्तर
Au तथा Ag
स्पष्टीकरण -
चांदी और सोना उत्कृष्ट धातुएं हैं और प्रकृति में, वे अपनी स्वतंत्र अवस्था में मौजूद हैं और अयस्क के रूप में किसी भी संयुक्त अवस्था में नहीं हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नाम लिखिए।
एल्युमिनियम के सामान्य अयस्क का अणुसूत्र
‘अ’ इस धातु का इलेक्ट्रॉनिक संरूपण 2,8,1 है। ‘ब’ इस धातु का इलेक्ट्रॉनिक संरुपण 2, 8, 8, 2 है। कौनसी धातु अधिक क्रियाशील है? उसकी तनु HCl अम्ल के साथ होनेवाली अभिक्रिया लिखिए।
सोडियम को किरोसिन में डुबो कर क्यों रखा जाता हैं?
जिंक को आयरन (II) सल्फ़ेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि ______.
आपने ताँबे के मलीन बर्तन को नींबू या इमली के रस से साफ़ करते अवश्य देखा होगा। यह खट्टे पदार्थ बर्तन को साफ़ करने में क्यों प्रभावी हैं?
निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ठंडे तथा गरम जल से कोई क्रिया नहीं करती है?
आयरन तथा भाप की लंबे समय तक अभिक्रिया से आयरन का निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से ऑक्साइड प्राप्त होगा/होंगे?
निम्नलिखित में से कौन-सा गुणधर्म सामान्यतः आयनिक यौगिकों के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है?
यदि कॉपर को वायु में खुला रखा जाता है, तो यह अपनी चमकीली भूरी सतह खो देता है तथा हरे रंग की परत प्राप्त करता है। यह किसके निर्माण के कारण होता है?