Advertisements
Advertisements
प्रश्न
विभिन्न विधियों द्वारा धातुओं को परिष्कृत किया जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सी धातुओं को विदयुत परिष्करण द्वारा परिष्कृत किया जाता है?
- Au
- Cu
- Na
- K
विकल्प
(i) तथा (ii)
(i) तथा (iii)
(ii) तथा (iii)
(iii) तथा (iv)
उत्तर
Au तथा Cu
स्पष्टीकरण -
दी गई धातुओं में, सोडियम (Na) और पोटेशियम (K) अत्यधिक प्रतिक्रियाशील धातुएँ हैं और उनके पिघले हुए क्लोराइड लवणों के इलेक्ट्रोलाइटिक अपचयन द्वारा निकाले जाते हैं। कॉपर (Cu) और गोल्ड (Au) विदयुत परिष्करण द्वारा निकाले जाते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कारण बताइएः
सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम को तेल के अंदर संग्रहीत किया जाता है।
धातुएँ सामान्यतः अम्लों से क्रिया कर लवण तथा हाइड्रोजन गैस देती है। निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल धातुओं (Mn तथा Mg के अतिरिक्त) से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस नहीं देता है?
निम्नलिखित में से कौन-से आयनिक यौगिक नहीं हैं?
- KCl
- HCl
- CCl4
- NaCl
निम्नलिखित चार धातुओं में से कौन-सी उसके लवण के विलयन से अन्य तीन धातुओं द्वारा विस्थापित की जा सकती है?
एक मिश्रातु है ______
जिंक के विदयुत परिष्करण के दौरान यह ______
निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत अपघटनी परिष्करण की सही व्याख्या करता है?
स्थायी द्विअंगी यौगिकों के सूत्र दीजिए जो कि निम्नलिखित तत्वों के युग्मों के संयोजन से बनेंगे।
- Mg तथा N2
- Li तथा O2
- Al तथा Cl2
- K तथा O2
एक क्षार धातु A जल से अभिक्रिया कर एक यौगिक B (अणुभार = 40) देता है। यौगिक B ऐलुमिनियम ऑक्साइड से उपचार पर एक घुलनशील यौगिक C देता है। A, B तथा C को पहचानिए तथा संबंधित अभिक्रियाएँ भी दीजिए।
कम तथा मध्यम क्रियाशीलता वाले धातुओं को उनके संगत सल्फाइड अयस्कों द्वारा निष्कर्षण से संबंधित पद दीजिए।