Advertisements
Advertisements
प्रश्न
विभिन्न विधियों द्वारा धातुओं को परिष्कृत किया जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सी धातुओं को विदयुत परिष्करण द्वारा परिष्कृत किया जाता है?
- Au
- Cu
- Na
- K
पर्याय
(i) तथा (ii)
(i) तथा (iii)
(ii) तथा (iii)
(iii) तथा (iv)
उत्तर
Au तथा Cu
स्पष्टीकरण -
दी गई धातुओं में, सोडियम (Na) और पोटेशियम (K) अत्यधिक प्रतिक्रियाशील धातुएँ हैं और उनके पिघले हुए क्लोराइड लवणों के इलेक्ट्रोलाइटिक अपचयन द्वारा निकाले जाते हैं। कॉपर (Cu) और गोल्ड (Au) विदयुत परिष्करण द्वारा निकाले जाते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन-से आयनिक यौगिक नहीं हैं?
- KCl
- HCl
- CCl4
- NaCl
तीन चिन्हित परखनलियों A, B तथा C में क्रमशः सांद्र HCl, सांद्र HNO3 तथा सांद्र HCl एवं सांद्र HNO3 का 3 : 1 में मिश्रण (प्रत्येक के 2 mL) लिए गये। प्रत्येक परखनली में धातु का एक छोटा टुकड़ा डाला गया। परखनली A तथा B में कोई परिवर्तन नहीं हुआ परंतु परखनली C में धातु घुल गई। धातु हो सकती है -
तीन तत्व X, Y तथा Z के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास हैं -
X – 2, 8; Y - 2, 8, 7 तथा 2 – 2, 8, 2 निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
विद्युत तारों पर विद्युतरोधी पदार्थ की एक परत होती है। सामान्यतः उपयोग में लिये जाने वाला यह पदार्थ है ______
निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत अपघटनी परिष्करण की सही व्याख्या करता है?
स्थायी द्विअंगी यौगिकों के सूत्र दीजिए जो कि निम्नलिखित तत्वों के युग्मों के संयोजन से बनेंगे।
- Mg तथा N2
- Li तथा O2
- Al तथा Cl2
- K तथा O2
क्या होता है? जब,
- ZnCO3 को ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में गरम किया जाता है?
- Cu2O तथा Cu2S के मिश्रण को गरम किया जाता है?
एक तत्व एक ऑक्साइड A2O3 बनाता है, जो कि अम्लीय प्रकृति का है। धातु अथवा अधातु के रूप में A को पहचानिए।
निम्नलिखित को समझाइए-
- AI को यदि HNO3 में डुबोया जाता है तो उसकी अभिक्रियाशीलता कम होती है।
- Na अथवा Mg के ऑक्साइडों को कार्बन अपचयित नहीं कर सकता है।
- NaCl ठोस अवस्था में विद्युत का चालक नहीं है जबकि यह जलीय विलयन तथा गलित अवस्था में विद्युत का संचलन करता है।
- आयरन की वस्तुओं को गैल्वेनीकृत किया जाता है।
- धातुएँ जैसे Na, K, Ca तथा Mg प्रकृति में कभी भी मुक्त अवस्था में नहीं पाई जाती हैं।
दो उभयधर्मी ऑक्साइडों के उदाहरण दीजिए।