Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित को समझाइए-
- AI को यदि HNO3 में डुबोया जाता है तो उसकी अभिक्रियाशीलता कम होती है।
- Na अथवा Mg के ऑक्साइडों को कार्बन अपचयित नहीं कर सकता है।
- NaCl ठोस अवस्था में विद्युत का चालक नहीं है जबकि यह जलीय विलयन तथा गलित अवस्था में विद्युत का संचलन करता है।
- आयरन की वस्तुओं को गैल्वेनीकृत किया जाता है।
- धातुएँ जैसे Na, K, Ca तथा Mg प्रकृति में कभी भी मुक्त अवस्था में नहीं पाई जाती हैं।
उत्तर
- नाइट्रिक अम्ल में डुबाने पर ऐलुमिनियम की क्रियाशीलता कम हो जाती है क्योंकि यह एक प्रबल ऑक्सीकारक है। जब ऐलुमिनियम को नाइट्रिक अम्ल में डुबाया जाता है तो ऐलुमिनियम की वस्तु के ऊपर ऐलुमिनियम ऑक्साइड की परत जम जाती है जिससे ऐलुमिनियम की क्रियाशीलता कम हो जाती है।
- सोडियम और मैग्नीशियम के ऑक्साइड बहुत मजबूत ऑक्साइड हैं और कार्बन बहुत मजबूत कम करने वाला एजेंट नहीं है, इसलिए कार्बन सोडियम और मैग्नीशियम के ऑक्साइड को कम नहीं कर सकता है।
- ठोस अवस्था में, सोडियम क्लोराइड में कोई भी मुक्त आयन नहीं होता है और इस प्रकार यह विद्युत का संचालन करने में सक्षम नहीं होता है। जबकि गलित या जलीय अवस्था में सोडियम क्लोराइड के मुक्त गतिमान आयनों के कारण विद्युत का चालन होता है।
- लोहे में क्षरण की धीमी लेकिन सहज प्रक्रिया होती है जिसे जंग लगना कहा जाता है, जिसमें वस्तु की ऊपरी परत समय के साथ खराब हो जाती है। लोहे में जंग लगने की प्रक्रिया को रोकने के लिए लोहे की वस्तु के ऊपर जस्ते की धातु की परत चढ़ाई जाती है जो जंग लगने पर बलि तत्व का काम करती है और ऊपर एक पैसिव ऑक्साइड की परत बना देती है और इस तरह जिंक की परत को और जंग लगने से बचाती है और ऐसा करने से यह लोहे को जंग लगने से रोकता है।
- सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसी धातुएँ बहुत प्रतिक्रियाशील धातुएँ हैं और इस प्रकार वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन गैस के साथ प्रतिक्रिया के लिए बहुत उच्च संबंध रखती हैं। यही कारण है कि ये धातुएँ प्रकृति में कभी भी मुक्त अवस्था में नहीं पाई जाती हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
हरी परत जमे हुए तांबे के बर्तन साफ करने के लिए नींबू या इमली का उपयोग करते हैं।
सलोनी ने लकड़ी के कोयले का एक जलता हुआ टुकड़ा लिया और उससे उत्सर्जित होने वाली गैस को एक परखनली में इकट्टा किया-
(क) वह गैस की प्रकृति कैसे ज्ञात करेगी?
(ख) इस प्रक्रम में होने वाली सभी अभिक्रियाओं के शब्द समीकरण लिखिए।
विभिन्न विधियों द्वारा धातुओं को परिष्कृत किया जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सी धातुओं को विदयुत परिष्करण द्वारा परिष्कृत किया जाता है?
- Au
- Cu
- Na
- K
निम्नलिखित चार धातुओं में से कौन-सी उसके लवण के विलयन से अन्य तीन धातुओं द्वारा विस्थापित की जा सकती है?
एक मिश्रातु है ______
मिश्रातु एक धातु का एक धातु अथवा अधातु के साथ समांगी मिश्रण है। निम्नलिखित में से कौन-सी मिश्रातु उसके अवयवों में एक अधातु रखती है?
मैग्नीशियम धातु के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
धातुएँ सामान्यतः क्षारीय ऑक्साइड बनाती हैं। निम्नलिखित में से कौन सी धातु एक उभयधर्मी ऑक्साइड बनाती है?
क्या होता है? जब,
- ZnCO3 को ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में गरम किया जाता है?
- Cu2O तथा Cu2S के मिश्रण को गरम किया जाता है?
एक अधातु A जो वायु का सबसे बड़ा अवयव है, उत्प्रेरक (Fe) की उपस्थिति में हाइड्रोजन के साथ 1 : 3 अनुपात में गरम किए जाने पर एक गैस B देता है। O, के साथ अभिक्रिया पर यह एक ऑक्साइड C देता है। यदि इस ऑक्साइड को वायु की उपस्थिति में जल में प्रवाहित करते हैं तो यह एक अम्ल D देता है जो कि एक प्रबल ऑक्सीकारक की भाँति व्यवहार करता है।
- A, B, C तथा D को पहचानिए।
- यह अधातु आवर्त सारणी के किस समूह से संबंधित है?