English

निम्नलिखित को समझाइए- AI को यदि HNO3 में डुबोया जाता है तो उसकी अभिक्रियाशीलता कम होती है। Na अथवा Mg के ऑक्साइडों को कार्बन अपचयित नहीं कर सकता है। NaCl ठोस अवस्था - Science (विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

Question

निम्नलिखित को समझाइए-

  1. AI को यदि HNO3 में डुबोया जाता है तो उसकी अभिक्रियाशीलता कम होती है।
  2. Na अथवा Mg के ऑक्साइडों को कार्बन अपचयित नहीं कर सकता है।
  3. NaCl ठोस अवस्था में विद्युत का चालक नहीं है जबकि यह जलीय विलयन तथा गलित अवस्था में विद्युत का संचलन करता है।
  4. आयरन की वस्तुओं को गैल्वेनीकृत किया जाता है।
  5. धातुएँ जैसे Na, K, Ca तथा Mg प्रकृति में कभी भी मुक्त अवस्था में नहीं पाई जाती हैं।
Answer in Brief

Solution

  1. नाइट्रिक अम्ल में डुबाने पर ऐलुमिनियम की क्रियाशीलता कम हो जाती है क्योंकि यह एक प्रबल ऑक्सीकारक है। जब ऐलुमिनियम को नाइट्रिक अम्ल में डुबाया जाता है तो ऐलुमिनियम की वस्तु के ऊपर ऐलुमिनियम ऑक्साइड की परत जम जाती है जिससे ऐलुमिनियम की क्रियाशीलता कम हो जाती है।
  2. सोडियम और मैग्नीशियम के ऑक्साइड बहुत मजबूत ऑक्साइड हैं और कार्बन बहुत मजबूत कम करने वाला एजेंट नहीं है, इसलिए कार्बन सोडियम और मैग्नीशियम के ऑक्साइड को कम नहीं कर सकता है।
  3. ठोस अवस्था में, सोडियम क्लोराइड में कोई भी मुक्त आयन नहीं होता है और इस प्रकार यह विद्युत का संचालन करने में सक्षम नहीं होता है। जबकि गलित या जलीय अवस्था में सोडियम क्लोराइड के मुक्त गतिमान आयनों के कारण विद्युत का चालन होता है।
  4. लोहे में क्षरण की धीमी लेकिन सहज प्रक्रिया होती है जिसे जंग लगना कहा जाता है, जिसमें वस्तु की ऊपरी परत समय के साथ खराब हो जाती है। लोहे में जंग लगने की प्रक्रिया को रोकने के लिए लोहे की वस्तु के ऊपर जस्ते की धातु की परत चढ़ाई जाती है जो जंग लगने पर बलि तत्व का काम करती है और ऊपर एक पैसिव ऑक्साइड की परत बना देती है और इस तरह जिंक की परत को और जंग लगने से बचाती है और ऐसा करने से यह लोहे को जंग लगने से रोकता है।
  5. सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसी धातुएँ बहुत प्रतिक्रियाशील धातुएँ हैं और इस प्रकार वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन गैस के साथ प्रतिक्रिया के लिए बहुत उच्च संबंध रखती हैं। यही कारण है कि ये धातुएँ प्रकृति में कभी भी मुक्त अवस्था में नहीं पाई जाती हैं।
shaalaa.com
धातुओं के रासायनिक गुणधर्म
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 3: धातु एवं अधातु - Exemplar [Page 27]

APPEARS IN

NCERT Exemplar Science [Hindi] Class 10
Chapter 3 धातु एवं अधातु
Exemplar | Q 61. | Page 27

RELATED QUESTIONS

एक मिश्रातु है ______ 


एक तत्व A मुलायम है तथा उसे चाकू से काटा जा सकता है। यह वायु के प्रति अत्यधिक क्रियाशील है तथा वायु में खुला नहीं रखा जा सकता है। यह जल के साथ प्रचंड अभिक्रिया करता है। निम्नलिखित में से इस धातु को पहचानिए -


मैग्नीशियम धातु के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?


इकबाल ने चमकीले द्विसंयोजी तत्व M की अभिक्रिया सोडियम हाइड्रॉक्साइड से की उसने अभिक्रिया मिश्रण में बुलबुलों को बनते देखा। जब इसी तत्व की क्रिया हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से की तो उसे समान प्रेक्षण प्राप्त हुए सुझाव दीजिए कि वह बनी हुई गैस की पहचान कैसे करेगा? दोनों अभिक्रियाओं के लिए रासायनिक समीकरण लिखिए। 


सोल्डर मिश्रातु के अवयव क्या हैं? सोल्डर का कौन-सा गुण इसे विद्युत के तारों की वेल्डिंग के लिए उपयुक्त बनाता है?


क्या होता है? जब, 

  1. ZnCO3 को ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में गरम किया जाता है?
  2. Cu2O तथा Cu2S के मिश्रण को गरम किया जाता है? 

ऊष्मा के दो उत्तम चालकों और दो दुर्बल चालकों के उदाहरण दीजिए।


एक धातु M अम्लों से क्रिया पर हाइड्रोजन मुक्त नहीं करता है परंतु ऑक्सीजन से क्रिया पर एक काले रंग का यौगिक देता है। M तथा काले रंग के उत्पाद को पहचानिए M की ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया को भी समझाइए।


एक तत्व एक ऑक्साइड A2O3 बनाता है, जो कि अम्लीय प्रकृति का है। धातु अथवा अधातु के रूप में A को पहचानिए। 


CuSO4 के विलयन को आयरन के पात्र में रखा गया। कुछ दिनों के पश्चात् आयरन के पात्र में बहुत से छिद्र पाये गए। अभिक्रियाशीलता के संदर्भ में कारण समझाइये। संबंधित से  अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×