Advertisements
Advertisements
प्रश्न
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
हरी परत जमे हुए तांबे के बर्तन साफ करने के लिए नींबू या इमली का उपयोग करते हैं।
उत्तर
- तांबा, आर्द्र (नमीयुक्त) हवा की आक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके कापर आक्साइड निर्मित करता है। यही कापर आक्साइड हवा की कार्बन डाइआक्साइड के साथ अभिक्रिया करके तांबे के पृष्ठभाग पर कापर कार्बोनेट की हरी परत के रूप में जमा हो जाता है, जिसके कारण तांबे की चमक मंद पड़ जाती है और वह मलिन हो जाती है।
- नीबू के रस तथा इमली दोनों में अम्लीयता पाई जाती है। भास्मिक गुणधर्मी होने के कारण कापर कार्बोनेट की हरी परत नीबू के रस अथवा इमली के गूदे में घुल जाती है, जिससे बरतन स्वच्छ होकर पुनः चमकने लगता है। इसीलिए तांबे के मलिन बरतनों को नीबू के रस या इमली (के गूदे) से स्वच्छ करते हैं।
संबंधित प्रश्न
कारण बताइएः
सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम को तेल के अंदर संग्रहीत किया जाता है।
सलोनी ने लकड़ी के कोयले का एक जलता हुआ टुकड़ा लिया और उससे उत्सर्जित होने वाली गैस को एक परखनली में इकट्टा किया-
(क) वह गैस की प्रकृति कैसे ज्ञात करेगी?
(ख) इस प्रक्रम में होने वाली सभी अभिक्रियाओं के शब्द समीकरण लिखिए।
निम्नलिखित चार धातुओं में से कौन-सी उसके लवण के विलयन से अन्य तीन धातुओं द्वारा विस्थापित की जा सकती है?
एक मिश्रातु है ______
निम्नलिखित में से कौन-सी रासायनिक अभिक्रिया संपन्न होगी?
एक धातु जो कि कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहती हैको उसके सल्फाइड से वायु की उपस्थिति में गरम कर प्राप्त किया जाता हैधातु तथा उसके अयस्क को पहचानिए तथा संबंधित रासायनिक अभिक्रिया दीजिए।
ऊष्मा के दो उत्तम चालकों और दो दुर्बल चालकों के उदाहरण दीजिए।
एक धातु M अम्लों से क्रिया पर हाइड्रोजन मुक्त नहीं करता है परंतु ऑक्सीजन से क्रिया पर एक काले रंग का यौगिक देता है। M तथा काले रंग के उत्पाद को पहचानिए M की ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया को भी समझाइए।
CuSO4 के विलयन को आयरन के पात्र में रखा गया। कुछ दिनों के पश्चात् आयरन के पात्र में बहुत से छिद्र पाये गए। अभिक्रियाशीलता के संदर्भ में कारण समझाइये। संबंधित से अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए।
कम तथा मध्यम क्रियाशीलता वाले धातुओं को उनके संगत सल्फाइड अयस्कों द्वारा निष्कर्षण से संबंधित पद दीजिए।