Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित चार धातुओं में से कौन-सी उसके लवण के विलयन से अन्य तीन धातुओं द्वारा विस्थापित की जा सकती है?
पर्याय
Mg
Ag
Zn
Cu
उत्तर
Ag
स्पष्टीकरण -
दिए गए विकल्पों में से, चांदी धातु सबसे कम प्रतिक्रियाशील धातु है और इसलिए, अन्य धातुओं द्वारा इसके नमक को विस्थापित किया जा सकता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
हरी परत जमे हुए तांबे के बर्तन साफ करने के लिए नींबू या इमली का उपयोग करते हैं।
उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं?
कारण बताइएः
सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम को तेल के अंदर संग्रहीत किया जाता है।
एक मिश्रातु है ______
मिश्रातु एक धातु का एक धातु अथवा अधातु के साथ समांगी मिश्रण है। निम्नलिखित में से कौन-सी मिश्रातु उसके अवयवों में एक अधातु रखती है?
निम्नलिखित में से कौन-सी मिश्रातु में मर्करी उसके एक अवयव के रूप में होता है?
तीन तत्व X, Y तथा Z के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास हैं -
X – 2, 8; Y - 2, 8, 7 तथा 2 – 2, 8, 2 निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
निम्नलिखित में से कौन-सी रासायनिक अभिक्रिया संपन्न होगी?
धातुओं के निष्कर्षण के प्रक्रम में धातु सल्फाइडों तथा धातु कार्बोनेटों को धातु ऑक्साइडों में परिवर्तित क्यों करना चाहिए?
सोल्डर मिश्रातु के अवयव क्या हैं? सोल्डर का कौन-सा गुण इसे विद्युत के तारों की वेल्डिंग के लिए उपयुक्त बनाता है?