हिंदी
महाराष्ट्र स्टेट बोर्डएसएससी (हिंदी माध्यम) १० वीं कक्षा

वैज्ञानिक कारण लिखिए। हरी परत जमे हुए तांबे के बर्तन साफ करने के लिए नींबू या इमली का उपयोग करते हैं। - Science and Technology 1 [विज्ञान और प्रौद्योगिकी १]

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

वैज्ञानिक कारण लिखिए।

हरी परत जमे हुए तांबे के बर्तन साफ करने के लिए नींबू या इमली का उपयोग करते हैं। 

टिप्पणी लिखिए

उत्तर

  1. तांबा, आर्द्र (नमीयुक्त) हवा की आक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके कापर आक्साइड निर्मित करता है। यही कापर आक्साइड हवा की कार्बन डाइआक्साइड के साथ अभिक्रिया करके तांबे के पृष्ठभाग पर कापर कार्बोनेट की हरी परत के रूप में जमा हो जाता है, जिसके कारण तांबे की चमक मंद पड़ जाती है और वह मलिन हो जाती है। 
  2. नीबू के रस तथा इमली दोनों में अम्लीयता पाई जाती है। भास्मिक गुणधर्मी होने के कारण कापर कार्बोनेट की हरी परत नीबू के रस अथवा इमली के गूदे में घुल जाती है, जिससे बरतन स्वच्छ होकर पुनः चमकने लगता है। इसीलिए तांबे के मलिन बरतनों को नीबू के रस या इमली (के गूदे) से स्वच्छ करते हैं।
shaalaa.com
धातुओं के रासायनिक गुणधर्म
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 8: धातु विज्ञान - स्वाध्याय [पृष्ठ १०९]

APPEARS IN

बालभारती Science and Technology 1 [Hindi] 10 Standard SSC Maharashtra State Board
अध्याय 8 धातु विज्ञान
स्वाध्याय | Q 5. अ. | पृष्ठ १०९

संबंधित प्रश्न

सलोनी ने लकड़ी के कोयले का एक जलता हुआ टुकड़ा लिया और उससे उत्सर्जित होने वाली गैस को एक परखनली में इकट्टा किया-

(क) वह गैस की प्रकृति कैसे ज्ञात करेगी?

(ख) इस प्रक्रम में होने वाली सभी अभिक्रियाओं के शब्द समीकरण लिखिए।


निम्नलिखित में से कौन-सी धातुएँ गलित अवस्था में उनको क्लोराइडों के विदयुत अपघटन से प्राप्त होती है? 

  1. Na
  2. Ca
  3. Fe
  4. Cu

तीन चिन्हित परखनलियों A, B तथा C में क्रमशः सांद्र HCl, सांद्र HNO3 तथा सांद्र HCl एवं सांद्र HNO3 का 3 : 1 में मिश्रण (प्रत्येक के 2 mL) लिए गये। प्रत्येक परखनली में धातु का एक छोटा टुकड़ा डाला गया। परखनली A तथा B में कोई परिवर्तन नहीं हुआ परंतु परखनली C में धातु घुल गई। धातु हो सकती है - 


एक विदयुत-अपघटनी सेल बनता है ______ 

  1. धनावेशित कैथोड से
  2. ऋणावेशित ऐनोड से
  3. धनावेशित ऐनोड से
  4. ऋणावेशित कैथोड से

मैग्नीशियम धातु के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?


विद्युत तारों पर विद्युतरोधी पदार्थ की एक परत होती है। सामान्यतः उपयोग में लिये जाने वाला यह पदार्थ है ______ 


इकबाल ने चमकीले द्विसंयोजी तत्व M की अभिक्रिया सोडियम हाइड्रॉक्साइड से की उसने अभिक्रिया मिश्रण में बुलबुलों को बनते देखा। जब इसी तत्व की क्रिया हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से की तो उसे समान प्रेक्षण प्राप्त हुए सुझाव दीजिए कि वह बनी हुई गैस की पहचान कैसे करेगा? दोनों अभिक्रियाओं के लिए रासायनिक समीकरण लिखिए। 


धातुओं के निष्कर्षण में विद्युत अपघटनी परिष्करण का उपयोग शुद्ध धातुओं को प्राप्त करने में किया जाता है।

(अ) इस प्रक्रम द्वारा सिल्वर धातु को शुद्ध अवस्था में प्राप्त करने के लिए कौन-से पदार्थ के कैथोड व ऐनोड काम में लिए जाते हैं।

(ब) एक उपयुक्त विद्युत अपघट्य का भी सुझाव दीजिए।

(स) इस विद्युत अपघटनी सेल में विद्युतधारा प्रवाहित करने के उपरांत हमें शुद्ध सिल्वर कहाँ प्राप्त होगा? 


स्थायी द्विअंगी यौगिकों के सूत्र दीजिए जो कि निम्नलिखित तत्वों के युग्मों के संयोजन से बनेंगे। 

  1. Mg तथा N2
  2. Li तथा O2
  3. Al तथा Cl2
  4. K तथा O2

एक अधातु A जो वायु का सबसे बड़ा अवयव है, उत्प्रेरक (Fe) की उपस्थिति में हाइड्रोजन के साथ 1 : 3 अनुपात में गरम किए जाने पर एक गैस B देता है। O, के साथ अभिक्रिया पर यह एक ऑक्साइड C देता है। यदि इस ऑक्साइड को वायु की उपस्थिति में जल में प्रवाहित करते हैं तो यह एक अम्ल D देता है जो कि एक प्रबल ऑक्सीकारक की भाँति व्यवहार करता है।

  1. A, B, C तथा D को पहचानिए।
  2. यह अधातु आवर्त सारणी के किस समूह से संबंधित है?

Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×