Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या होता है? जब,
- ZnCO3 को ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में गरम किया जाता है?
- Cu2O तथा Cu2S के मिश्रण को गरम किया जाता है?
उत्तर
- जब ZnCO3 को ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में गर्म किया जाता है, तो जिंक ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त होते हैं।
`"ZnCO"_3("s") overset("ऊष्मा")(->)"ZnO"("s") + "CO"_2("g")` - जब Cu2O और Cu2S के मिश्रण को गर्म किया जाता है तो हमें शुद्ध कॉपर प्राप्त होता है।
`2"Cu"_2"O"("s") + "Cu"_2("s") overset("ऊष्मा")(->) 6"Cu"("l") + "SO"_2("g")`
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कारण बताइएः
सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम को तेल के अंदर संग्रहीत किया जाता है।
धातुएँ सामान्यतः अम्लों से क्रिया कर लवण तथा हाइड्रोजन गैस देती है। निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल धातुओं (Mn तथा Mg के अतिरिक्त) से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस नहीं देता है?
निम्नलिखित में से कौन-सी धातुएँ गलित अवस्था में उनको क्लोराइडों के विदयुत अपघटन से प्राप्त होती है?
- Na
- Ca
- Fe
- Cu
तीन चिन्हित परखनलियों A, B तथा C में क्रमशः सांद्र HCl, सांद्र HNO3 तथा सांद्र HCl एवं सांद्र HNO3 का 3 : 1 में मिश्रण (प्रत्येक के 2 mL) लिए गये। प्रत्येक परखनली में धातु का एक छोटा टुकड़ा डाला गया। परखनली A तथा B में कोई परिवर्तन नहीं हुआ परंतु परखनली C में धातु घुल गई। धातु हो सकती है -
एक मिश्रातु है ______
एक विदयुत-अपघटनी सेल बनता है ______
- धनावेशित कैथोड से
- ऋणावेशित ऐनोड से
- धनावेशित ऐनोड से
- ऋणावेशित कैथोड से
जिंक के विदयुत परिष्करण के दौरान यह ______
इकबाल ने चमकीले द्विसंयोजी तत्व M की अभिक्रिया सोडियम हाइड्रॉक्साइड से की उसने अभिक्रिया मिश्रण में बुलबुलों को बनते देखा। जब इसी तत्व की क्रिया हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से की तो उसे समान प्रेक्षण प्राप्त हुए सुझाव दीजिए कि वह बनी हुई गैस की पहचान कैसे करेगा? दोनों अभिक्रियाओं के लिए रासायनिक समीकरण लिखिए।
कम तथा मध्यम क्रियाशीलता वाले धातुओं को उनके संगत सल्फाइड अयस्कों द्वारा निष्कर्षण से संबंधित पद दीजिए।
दो उभयधर्मी ऑक्साइडों के उदाहरण दीजिए।