Advertisements
Advertisements
प्रश्न
दो उभयधर्मी ऑक्साइडों के उदाहरण दीजिए।
उत्तर
- एल्युमिनियम ऑक्साइड (Al2O3) और जिंक ऑक्साइड (ZnO) उभयधर्मी ऑक्साइड के उदाहरण हैं।
- निम्नलिखित प्रतिक्रियाएं जिंक ऑक्साइड के उभयचर गुण को दर्शाती हैं:
- \[\ce{\underset{{(बुनियादी प्रकृति)}}{ZnO_{(s)}} + 2HCl_{(aq)} -> \underset{{जिंक क्लोराइड}}{ZnCl2_{(aq)}} + H2O_{(l)}}\]
- \[\ce{\underset{{(एसिडिक प्रकृति)}}{ZnO_{(s)} + 2Na}OH_{(aq)} -> \underset{{सोडियम जिंकेट}}{Na2ZnO2_{(aq)}} + H2O_{(l)}}\]
संबंधित प्रश्न
उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं?
विभिन्न विधियों द्वारा धातुओं को परिष्कृत किया जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सी धातुओं को विदयुत परिष्करण द्वारा परिष्कृत किया जाता है?
- Au
- Cu
- Na
- K
धातुएँ सामान्यतः ठोस प्रकृति की होती है। निम्नलिखित में से कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पायी जाती है?
निम्नलिखित में से कौन-सी धातुएँ गलित अवस्था में उनको क्लोराइडों के विदयुत अपघटन से प्राप्त होती है?
- Na
- Ca
- Fe
- Cu
एक विदयुत-अपघटनी सेल बनता है ______
- धनावेशित कैथोड से
- ऋणावेशित ऐनोड से
- धनावेशित ऐनोड से
- ऋणावेशित कैथोड से
जिंक के विदयुत परिष्करण के दौरान यह ______
मिश्रातु एक धातु का एक धातु अथवा अधातु के साथ समांगी मिश्रण है। निम्नलिखित में से कौन-सी मिश्रातु उसके अवयवों में एक अधातु रखती है?
सोल्डर मिश्रातु के अवयव क्या हैं? सोल्डर का कौन-सा गुण इसे विद्युत के तारों की वेल्डिंग के लिए उपयुक्त बनाता है?
एक तत्व A जल से अभिक्रिया पर यौगिक B बनाता है जिसका उपयोग सफेदी करने में होता है। यौगिक B गरम करने पर एक ऑक्साइड C देता है जो जल से अभिक्रिया पर पुनः B देता है। A, B तथा C को पहचानिए तथा संबंधित अभिक्रियाएँ दीजिए।
निम्नलिखित को समझाइए-
- AI को यदि HNO3 में डुबोया जाता है तो उसकी अभिक्रियाशीलता कम होती है।
- Na अथवा Mg के ऑक्साइडों को कार्बन अपचयित नहीं कर सकता है।
- NaCl ठोस अवस्था में विद्युत का चालक नहीं है जबकि यह जलीय विलयन तथा गलित अवस्था में विद्युत का संचलन करता है।
- आयरन की वस्तुओं को गैल्वेनीकृत किया जाता है।
- धातुएँ जैसे Na, K, Ca तथा Mg प्रकृति में कभी भी मुक्त अवस्था में नहीं पाई जाती हैं।