Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निर्धारित कविता के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए:
'बच्चे के निकट आने और उसका स्नेह पाने के लिए सान्निध्य आवश्यक है।' का भाव 'यह दंतुरित मुसकान' कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
लघु उत्तरीय
उत्तर
'यह दंतुरित मुस्कान' कविता में, लंबे समय के बाद घर लौटे कवि का हृदय अपने पुत्र की दंतुरित मुस्कान और उसकी मनोहारी भाव-भंगिमाओं को देखकर वात्सल्य से भर जाता है। बच्चे की निश्छल मुस्कान तभी मिलती है जब उसे प्रेम और अपनापन महसूस हो। लेकिन शिशु बहुत छोटा है और अपने पिता से लंबे समय तक दूर रहा है। वह अब तक केवल अपनी माँ के सान्निध्य में रहा है, इसलिए अचानक पिता को सामने देखकर वह उन्हें पहचान नहीं पाता। वह अपलक कनखियों से देखकर पहचानने की कोशिश करता रहता है। इसी कारण, बच्चे के निकट आने और उसका स्नेह पाने के लिए सान्निध्य जरूरी होता है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?