Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
तड़-तड़ ____________ |
उत्तर
तड़-तड़ वर्षा की बूँदों के टीन पर गिरने पर |
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे कहानी में से कुछ वाक्य दिया गया हैं। इसे अपने शब्दों में लिखो।
टिपटिपवा कौन-सी बला है?
नीचे कहानी में से कुछ वाक्य दिया गया हैं। इसे अपने शब्दों में लिखो।
पत्नी की बात धोबी को जँच गई।
नीचे कहानी में से कुछ वाक्य दिया गया हैं। इसे अपने शब्दों में लिखो।
बाघ बिना चूँ-चपड़ किए भीगी बिल्ली बना धोबी के पीछे-पीछे चल दिया।
नीचे कहानी में से कुछ वाक्य दिया गया हैं। इसे अपने शब्दों में लिखो।
ज़रा पोथी बाँच कर बताइए वह कहाँ है?
हाँ बचवा, न शेरवा के डर, न बघवा के डर। डर त डर, टिपटिपवा के डर।
तुम्हारे घर की बोली में इस बात को कैसे कहेंगे?
कहानी में टिपटिपवा कौन था? तुम किस-किस को टिपटिपवा कहोगे?
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
खर्र-खर्र ____________ |
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
भिन-भिन ____________ |
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
ठक-ठक ____________ |
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
भक-भक ____________ |
धोबी ने बाघ को खूँटे से बाँध दिया। सोचो और बताओ, खूँटे से क्या-क्या बाँधा जाता है?
__________________
__________________
इस कहानी में नाम वाले और काम वाले शब्द्द आए हैं।उन्हें छाँटकर नीचे तालिका में लिखो।
नाम वाले शब्द | काम वाले शब्द |
____________ | ____________ |
नीचे कुछ शब्दों के नीचे रेखा खींची हुई है उन्हें ध्यान में रखते हुए नीचे लिखे वाक्य को अपने शब्दों में लिखो।
बाघ वहाँ से दुम दबाकर भाग चला।
नीचे कुछ शब्दों के नीचे रेखा खींची हुई है उन्हें ध्यान में रखते हुए नीचे लिखे वाक्य को अपने शब्दों में लिखो।
गाँव वालों की आँखें खुली की खुली रह गई।
नीचे कुछ शब्दों के नीचे रेखा खींची हुई है उन्हें ध्यान में रखते हुए नीचे लिखे वाक्य को अपने शब्दों में लिखो।
बाघ बिना चुँ-चपड़ किए भीगी बिल्ली बना धोबी के पीछे पीछे चल दिया।