Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे कहानी में से कुछ वाक्य दिया गया हैं। इसे अपने शब्दों में लिखो।
बाघ बिना चूँ-चपड़ किए भीगी बिल्ली बना धोबी के पीछे-पीछे चल दिया।
उत्तर
बाघ चुपचाप भीगी बिल्ली बनकर धोबी के पीछे चल दिया।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
इस कहानी में लगता है सभी परेशान थे। बताओ कौन-किससे परेशान था?
______ - ______
______ - ______
______ - ______
______ - ______
नीचे कहानी में से कुछ वाक्य दिया गया हैं। इसे अपने शब्दों में लिखो।
टिपटिपवा कौन-सी बला है?
नीचे कहानी में से कुछ वाक्य दिया गया हैं। इसे अपने शब्दों में लिखो।
ज़रा पोथी बाँच कर बताइए वह कहाँ है?
पोता दादी की गोद में कहानी सुनने के लिए मचल रहा था। तुम किन-किन चीज़ों के लिए मचलते हो?
मैं ___________________________________
_____________________________________
कहानी में टिपटिपवा कौन था? तुम किस-किस को टिपटिपवा कहोगे?
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
खर्र-खर्र ____________ |
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
भिन-भिन ____________ |
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
ठक-ठक ____________ |
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
भक-भक ____________ |
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
तड़-तड़ ____________ |
धोबी ने बाघ को खूँटे से बाँध दिया। सोचो और बताओ, खूँटे से क्या-क्या बाँधा जाता है?
__________________
__________________
इस कहानी में नाम वाले और काम वाले शब्द्द आए हैं।उन्हें छाँटकर नीचे तालिका में लिखो।
नाम वाले शब्द | काम वाले शब्द |
____________ | ____________ |
नीचे कुछ शब्दों के नीचे रेखा खींची हुई है उन्हें ध्यान में रखते हुए नीचे लिखे वाक्य को अपने शब्दों में लिखो।
बाघ वहाँ से दुम दबाकर भाग चला।
नीचे कुछ शब्दों के नीचे रेखा खींची हुई है उन्हें ध्यान में रखते हुए नीचे लिखे वाक्य को अपने शब्दों में लिखो।
गाँव वालों की आँखें खुली की खुली रह गई।
नीचे कुछ शब्दों के नीचे रेखा खींची हुई है उन्हें ध्यान में रखते हुए नीचे लिखे वाक्य को अपने शब्दों में लिखो।
बाघ बिना चुँ-चपड़ किए भीगी बिल्ली बना धोबी के पीछे पीछे चल दिया।