Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पोता दादी की गोद में कहानी सुनने के लिए मचल रहा था। तुम किन-किन चीज़ों के लिए मचलते हो?
मैं ___________________________________
_____________________________________
उत्तर
मैं अपनी दादी के साथ सोने, उनके साथ अपना टी. वी. कार्यक्रम देखने तथा उनके साथ घूमने जाने के लिए मचलती हूँ।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
इस कहानी में लगता है सभी परेशान थे। बताओ कौन-किससे परेशान था?
______ - ______
______ - ______
______ - ______
______ - ______
नीचे कहानी में से कुछ वाक्य दिया गया हैं। इसे अपने शब्दों में लिखो।
टिपटिपवा कौन-सी बला है?
नीचे कहानी में से कुछ वाक्य दिया गया हैं। इसे अपने शब्दों में लिखो।
पत्नी की बात धोबी को जँच गई।
नीचे कहानी में से कुछ वाक्य दिया गया हैं। इसे अपने शब्दों में लिखो।
बाघ बिना चूँ-चपड़ किए भीगी बिल्ली बना धोबी के पीछे-पीछे चल दिया।
हाँ बचवा, न शेरवा के डर, न बघवा के डर। डर त डर, टिपटिपवा के डर।
तुम्हारे घर की बोली में इस बात को कैसे कहेंगे?
कहानी में टिपटिपवा कौन था? तुम किस-किस को टिपटिपवा कहोगे?
यह कहानी एक ऐसे दिन की है जब मूसलाधार बारिश हो रही थी। अगर मूसलाधार बारिश की बजाए बूँदा-बाँदी होती, तो क्या होता?
यदि उस रात बूँदा-बाँदी होती तो
______________________________
______________________________
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
खर्र-खर्र ____________ |
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
भिन-भिन ____________ |
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
ठक-ठक ____________ |
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
चर्र-चर्र ____________ |
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
भक-भक ____________ |
पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी।
सोचो और लिखो ये आवाज़ कब सुनाई पड़ती हैं।
तड़-तड़ ____________ |
इस कहानी में नाम वाले और काम वाले शब्द्द आए हैं।उन्हें छाँटकर नीचे तालिका में लिखो।
नाम वाले शब्द | काम वाले शब्द |
____________ | ____________ |
नीचे कुछ शब्दों के नीचे रेखा खींची हुई है उन्हें ध्यान में रखते हुए नीचे लिखे वाक्य को अपने शब्दों में लिखो।
बाघ वहाँ से दुम दबाकर भाग चला।