Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पक्षी को मैदा से भरी सोने की कटोरी से कड़वी निबौरी क्यों अच्छी लगती है?
उत्तर
परतंत्र जीवन सदैव कष्टमय होता है। ऐसे समय में मन की स्वतंत्रता समाप्त हो जाती है। स्वतंत्र जीवन में कठिनाइयाँ भी कितनी अधिक क्यों न हों, वह गुलामी के जीवन से अच्छा होता है। अतः पक्षी भी खुले में रहकर मैदा से भरी सोने की कटोरी की अपेक्षा नीम के कड़वे फल खाना अधिक पसंद करते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दूर से देखने पर नदियाँ लेखक को कैसी लगती थीं?
मुरलीवाले का स्वर सुनकर रोहिणी को क्या स्मरण हो आया?
बिंबाणु (प्लेटलैट) कहाँ तैरते रहते हैं?
साक्षात्कार का क्या अर्थ है?
महाभारत के युद्ध में दोनों पक्षों को बहुत हानि पहुँची। इस युद्ध को ध्यान में रखते हुए युद्धों के कारणों और परिणामों के बारे में कुछ पंक्तियाँ लिखो। शुरूआत हम कर देते हैं -
(1) युद्ध में दोनों पक्षों के असंख्य सैनिक मारे जाते हैं।
(2) ____________
(3) ____________
(4) ____________
(5) ____________
(6) ____________
पढ़ो और समझो
मित्रता + पूर्ण = मित्रतापूर्ण
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
______त्रु
सही शब्द भरो।
साहित्य की दृष्टि से भारत का ______ महान है।
इस कहानी में मिठाईवाला दूसरों को प्यार और खुशी देकर अपना दुख कम करता है? इस मिज़ाज की और कहानियाँ, कविताएँ ढूंढ़िए और पढ़िए।
फेरीवालों की दिनचर्या कैसी होती होगी? उनका घर-परिवार कहाँ होगा? उनकी जिंदगी में किस प्रकार की समस्याएँ और उतार-चढ़ाव आते होंगे? यह जानने के लिए दो-दो के समूह में छात्र-छात्राएँ कुछ प्रश्न तैयार करें और फेरीवालों से बातचीत करें। प्रत्येक समूह अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े फेरीवाले से बात करें।
रक्त में हीमोग्लोबिन के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है
नीचे दिए गए प्रश्नों के बारे में जानकारी एकत्र कीजिए-
(क) ब्लू बेबी क्या है?
(ख) रक्त के जमाव की क्रिया में बिंबाणु (प्लेटलेट) का कार्य क्या है?
(ग) रक्तदान के लिए कम-से-कम कितनी उम्र होनी चाहिए?
(घ) कितने समय बाद दोबारा रक्तदान किया जा सकता है?
(ङ) क्या स्त्री का रक्त पुरुष को चढ़ाया जा सकता है?
माँ के पास पहुँचकर चिड़िया ने क्या किया?
'यासुकी-चान के लिए पेड़ पर चढ़ने का यह ______ अंतिम मौका था।'-इस अधूरे वाक्य को पूरा कीजिए और लिखकर बताइए कि लेखिका ने ऐसा क्यों लिखा होगा?
तोत्तो-चान कौन थी? उसकी हार्दिक इच्छा क्या थी?
किसी एक खेल को खेले जाने की विधि को अपने शब्दों में लिखिए।
बहुविकल्पी प्रश्न
‘नीलकंठ’ पाठ के लेखक कौन हैं?
बहुविकल्पी प्रश्न
दोनों शावकों ने आरंभ में कहाँ रहना शुरू किया?
बहुविकल्पी प्रश्न
इस पाठ के लेखक कौन हैं?