Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में दीजिए:
'बादल राग' कविता में कवि ने धनिकों के भवनों को 'आतंक-भवन' क्यों कहा है?
लघु उत्तरीय
उत्तर
'बादल-राग' कविता में कवि पूँजीपतियों के ऊँचे-ऊँचे विशाल भवनों को 'आतंक-भवन' इसलिए कहता है क्योंकि ये भवन धनिकों की संपत्ति और शक्ति के प्रतीक हैं, जिनके माध्यम से वे गरीबों और शोषितों पर अपना दबदबा बनाए रखते हैं। इन भवनों में विलासिता और ऐश्वर्य भरा हुआ है, लेकिन ये समाज में असमानता और शोषण को दर्शाते हैं। गरीबों की मेहनत और श्रम का उपयोग कर इन भवनों को बनाया गया है, लेकिन इन्हीं मेहनतकश लोगों को इनका लाभ नहीं मिलता। यह दृश्य किसी जादू के समान लगता है और कवि को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस आकर्षण से मुक्त होने के लिए कवि गुहार लगाता है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?