Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में दीजिए:
'उषा' कविता के आधार पर लिखिए कि काली सिल पर लाल केसर मलने से किस प्रकार का दृश्य उपस्थित होता है? यह तुलना कवि ने किस आधार पर की है?
लघु उत्तरीय
उत्तर
'उषा' कविता में कवि ने सुबह के समय का वर्णन करते हुए कहा है कि काली सिल पर लाल केसर मलने से ऐसा प्रतीत होता है जैसे क्षितिज पर उषा के समय का लालिमा भरा दृश्य उभर रहा हो। यह तुलना काले आकाश और उसमें फैलती लालिमा के आधार पर की गई है। काली सिल यहाँ रात्रि के अंधकार का प्रतीक है, और लाल केसर मलने का तात्पर्य सूर्य की पहली किरणों से है, जो धीरे-धीरे आकाश को रंगीन बना देती हैं। यह दृश्य सौंदर्य और सृजन का प्रतीक है, जो प्रकृति के अद्भुत चमत्कार को दर्शाता है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?