Advertisements
Advertisements
प्रश्न
प्रकाश रासायनिक धूम कुहरे को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
प्रकाश रासायनिक धूम कुहरे को नियन्त्रित या कम करने के लिए कई तकनीकों का उपयोग किया जाता है। यदि हम प्रकाश रासायनिक धूम कुहरे के प्राथमिक पूर्वगामी; जैसे- NO, एवं हाइड्रोकार्बन को नियन्त्रित कर लें तो द्वितीयक पूर्वगामी; जैसे-ओजोन एवं PAN तथा प्रकाश रासायनिक धूम कुहरा स्वतः ही कम हो जाएगा। सामान्यतया स्वचालित वाहनों में उत्प्रेरित परिवर्तक उपयोग में लाए जाते हैं, जो वायुमण्डल में नाइट्रोजन ऑक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन के उत्सर्जन को रोकते हैं। कुछ पौधों (जैसे- पाइनस, जूनीपर्स, क्वेरकस, पायरस तथा विटिस), जो नाइट्रोजन ऑक्साइड का उपापचय कर सकते हैं, का रोपण इस सन्दर्भ में सहायक हो सकता है।
shaalaa.com
वायुमंडलीय प्रदूषण - क्षोभमंडलीय प्रदूषण - कणिकीय प्रदूषक
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 14: पर्यावरणीय रसायन - अभ्यास [पृष्ठ ४२१]