Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पता करो कितने कप पानी से तुम्हारी
बोतल भरेगी।
पहले अंदाज़ा लगाओ और फिर करके देखो।
अब उसी कप से दूसरी बोतल भरो।
- किस बोतल में कम पानी भरा है ?
उसी कप से पानी किसी और बोतल में डालकर देखो।
- किस बोतल में सबसे कम पानी है ?
उत्तर
विद्यार्थी स्वयं अंदाज़ा लगाए और करके देखे की किस बोतल में कम पानी भरा है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
चैत्रा के गाँव में एक मेला लगा है।चैत्रा,नज़ीम और अनीश नींबू पानी बेचने का स्टॉल लगाना चाहते हैं।वे बाल्टी भरकर नींबू पानी बनाते हैं।
वे दो अलग-अलग तरह के गिलास का इस्तेमाल करते हैं।
अनीश एक जग लाया।
क्या तुम समझते हो कि बाल्टी की बजाय एक
जग से
गिलास में पानी डालना ज़्यादा आसान होता है?
चैत्रा के गाँव में एक मेला लगा है।चैत्रा,नज़ीम और अनीश नींबू पानी बेचने का स्टॉल लगाना चाहते हैं।वे बाल्टी भरकर नींबू पानी बनाते हैं।
वे दो अलग-अलग तरह के गिलास का इस्तेमाल करते हैं।
नज़ीम ने देखा कि 2 बड़े गिलास से
जग भरता है।
शबनम जग भरकर नींबू पानी खरीदना चाहती है।
उसे कितने रुपये देने होंगे?
जिसमें ज्यादा पानी भरा जा सकता है उसे चुनिए।
जिसमें ज्यादा पानी भरा जा सकता है उसे चुनिए।
जिसमें ज्यादा पानी भरा जा सकता है उसे चुनिए।
जिसमें ज्यादा पानी भरा जा सकता है उसे चुनिए।
अनिल दूधवाला है। वह रोज़ रानी के घर एक बराबर दूध देता है।वह रानी के दूध के बर्तन को भरने में तीन बार अपने
मग का इस्तेमाल करता है।
पर एक दिन रानी की माँ ने उसे दूध के लिए एक दूसरा बर्तन दिया।
रोज़ तो रानी का बर्तन पूरा भर जाता था। पर आज उसका
बर्तन पूरा नहीं भरा था।
क्या तुम सोचते हो कि अनिल ने रानी को कम दूध दिया ? पता लगाने में उसकी मदद करो।
अपने रसोईघर से अलग-अलग तरह के पाँच बड़े बर्तन लो।
सब बर्तनों को बारी-बारी से 1 जग पानी से भरो।
तुमने क्या देखा? ऐसा क्यों हुआ?
अपने दोस्तों से इसके बारे में बात करो।
अंदाज़ा लगाओ और पता करो -
एक बाल्टी कितने मग पानी से भर जाती है?
चरपी कौआ बहुत प्यासा था।उसने सब ओर देखा पर उसे कहीं पानी नहीं दिखा।अचानक उसे एक मटका दिखाई दिया।
जब उसने पानी पीने की कोशिश की तो पाया कि मटके में बहुत कम पानी था।उसने पास में ही
कंकड़ देखे।
उसने एक-एक करके मटके में
कंकड़ डाले।
पानी ऊपर आ गया ।
चरपी कौए ने पानी पिया और उड़ गया।
अगर कौआ की जगह आप होते तो क्या करते?