हिंदी

चैत्रा के गाँव में एक मेला लगा है।चैत्रा,नज़ीम और अनीश नींबू पानी बेचने का स्टॉल लगाना चाहते हैं।वे बाल्टी भरकर नींबू पानी बनाते हैं। - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

चैत्रा के गाँव में एक मेला लगा है।चैत्रा,नज़ीम और अनीश नींबू पानी बेचने का स्टॉल लगाना चाहते हैं।वे बाल्टी भरकर नींबू पानी बनाते हैं। 

वे दो अलग-अलग तरह के गिलास का इस्तेमाल करते हैं। 

नज़ीम ने देखा कि 2 बड़े गिलास से जग भरता है। 

शबनम  जग भरकर नींबू पानी खरीदना चाहती है।

उसे कितने रुपये देने होंगे?

एक पंक्ति में उत्तर

उत्तर

उसे 20 ₹ देने होंगे।

shaalaa.com
जन और मग
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 7: जन और मग - जन और मग [पृष्ठ ४९]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 2
अध्याय 7 जन और मग
जन और मग | Q 2 | पृष्ठ ४९

संबंधित प्रश्न

तुम्हें चाहिए

आधा नींबू एक चुटकी नमक   एक चम्मच चीनी एक गिलास पानी

कैसे बनाएँ -

 

अंदाज़ा लगाओ और फिर पता करो -

  1. आधे नींबू से तुम्हें कितनी बूँद नींबू का रस मिलता है?
  2. एक पूरे नींबू से तुम्हें कितनी बूँद नींबू का रस मिलता है?
  3. नींबू के रस की कितनी बूँदों से एक  चम्मच भर जाएगा।

चैत्रा के गाँव में एक मेला लगा है।चैत्रा,नज़ीम और अनीश नींबू पानी बेचने का स्टॉल लगाना चाहते हैं।वे बाल्टी भरकर नींबू पानी बनाते हैं। 

वे दो अलग-अलग तरह के गिलास का इस्तेमाल करते हैं। 

अनीश एक   जग लाया। 

क्या तुम समझते हो कि बाल्टी की बजाय एक जग से गिलास में पानी डालना ज़्यादा आसान होता है?


पता करो कितने कप पानी से तुम्हारी बोतल भरेगी। 

पहले अंदाज़ा लगाओ और फिर करके देखो। 

अब उसी कप से दूसरी  बोतल भरो। 

  • किस बोतल में कम पानी भरा है ?

उसी कप से पानी किसी और बोतल में डालकर देखो। 

  • किस बोतल में सबसे कम पानी है ?


सुनयना और जसप्रीत रसोईघर से कई तरह के बर्तन लाए।

उनके पास एक जग, एक गिलास, एक मग, एक भगौना और एक कटोरा था।

उन्होंने इन सबको एक कप से भरा। 

  1. अंदाज़ा लगाओ, किस बर्तन में सबसे कम पानी है। 
  2. किस बर्तन में  सबसे ज़्यादा पानी है ?

अब तुम अपने रसोईघर से अलग-अलग तरीके के बर्तन जमा करो।  

इन सभी बर्तनों को भरने के लिए एक ही कप का इस्तेमाल करो। 

हर बर्तन में कितने कप पानी आ सकता है ?

पहले अंदाजा लगाओ, फिर करो। 

कौन से बर्तन का इस्तेमाल किया इसे भरने में कितना कप पानी लगा
______
______ ______
______ ______
______ ______

जिसमें ज्यादा पानी भरा जा सकता है उसे चुनिए।


जिसमें ज्यादा पानी भरा जा सकता है उसे चुनिए।


पता लगाओ-

तुम्हारी माँ रोज़ कितना दूध लेती हैं ?


पता करो तुम्हारे घर में नीचे दिए गए हर एक काम में कितने मग या कितनी बाल्टी पानी लगता है।

______ ______ ______ ______

अंदाज़ा लगाओ और पता करो -

तुम नहाने के लिए कितने बाल्टी पानी का इस्तेमाल करते हो?


अंदाज़ा लगाओ और पता करो -

तुम नहाने के लिए कितने मग पानी का इस्तेमाल करते हो?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×