हिंदी

पता लगाओ- तुम्हारी माँ रोज़ कितना दूध लेती हैं ? - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

पता लगाओ-

तुम्हारी माँ रोज़ कितना दूध लेती हैं ?

एक पंक्ति में उत्तर

उत्तर

विद्यार्थी स्वयं पता करे की तुम्हारी माँ रोज़ कितना दूध लेती हैं।

shaalaa.com
जन और मग
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 7: जन और मग - जन और मग [पृष्ठ ५२]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 2
अध्याय 7 जन और मग
जन और मग | Q 2 | पृष्ठ ५२

संबंधित प्रश्न

तुम्हें चाहिए

आधा नींबू एक चुटकी नमक   एक चम्मच चीनी एक गिलास पानी

कैसे बनाएँ -

 

अंदाज़ा लगाओ और फिर पता करो -

  1. आधे नींबू से तुम्हें कितनी बूँद नींबू का रस मिलता है?
  2. एक पूरे नींबू से तुम्हें कितनी बूँद नींबू का रस मिलता है?
  3. नींबू के रस की कितनी बूँदों से एक  चम्मच भर जाएगा।

6 गिलास नींबू पानी बनाने के लिए -

  1. तुम्हें कितने नींबू चाहिए?
  2. तुम कितने चम्मच चीनी लोगे?

चैत्रा के गाँव में एक मेला लगा है।चैत्रा,नज़ीम और अनीश नींबू पानी बेचने का स्टॉल लगाना चाहते हैं।वे बाल्टी भरकर नींबू पानी बनाते हैं। 

वे दो अलग-अलग तरह के गिलास का इस्तेमाल करते हैं। 

चैत्रा ने देखा कि 2 छोटे गिलास से 1 बड़ा गिलास भरता है।

  1. कितने छोटे गिलास नींबू पानी से एक जग भरेगा ?
  2. कितने छोटे गिलास नींबू पानी से आधा जग भरेगा ? 

पता करो कितने कप पानी से तुम्हारी बोतल भरेगी। 

पहले अंदाज़ा लगाओ और फिर करके देखो। 

अब उसी कप से दूसरी  बोतल भरो। 

  • किस बोतल में कम पानी भरा है ?

उसी कप से पानी किसी और बोतल में डालकर देखो। 

  • किस बोतल में सबसे कम पानी है ?


जिसमें ज्यादा पानी भरा जा सकता है उसे चुनिए।


जिसमें ज्यादा पानी भरा जा सकता है उसे चुनिए।


अनिल दूधवाला है। वह रोज़ रानी के घर एक बराबर दूध देता है।वह रानी के दूध के  बर्तन को भरने में तीन बार अपने मग का इस्तेमाल करता है।  

पर एक दिन रानी की माँ ने उसे दूध के लिए एक दूसरा बर्तन  दिया।

रोज़ तो रानी का  बर्तन पूरा भर जाता था। पर आज उसका बर्तन पूरा नहीं भरा था। 

क्या तुम सोचते हो कि अनिल ने रानी को कम दूध दिया ? पता लगाने में उसकी मदद करो।


क्या तुम जानना चाहते हो कि   मटके का पानी ऊपर कैसे आया ?

एक ही आकार के दो   गिलास लो। 

दोनों गिलासों को पानी से आधा-आधा भर लो। 

अंदाज़ा लगाओ कि पहले गिलास के पानी को गिलास के ऊपर तक लाने के लिए

तुम्हें इमली के कितने बीजों की ज़रूरत पड़ेगी। 

अब इसे करो।

कितने बीजों का इस्तेमाल हुआ है? गिनो और लिखो

अब उतने ही कंचे दूसरे गिलास में डालो।

क्या हुआ?

इस काम को दुबारा करो। अब गिलास में बड़े पत्थर डालो।

अब क्या हुआ? क्यों?

इसके बारे में कक्षा में बात करो।


अंदाज़ा लगाओ और पता करो -

एक बाल्टी कितने मग पानी से भर जाती है?


एक गुब्बारा भरने में कितने पानी की ज़रूरत होती है?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×