Advertisements
Advertisements
प्रश्न
रजिया को 500 रुपये के खुले चाहिए। उसे कितने नोट मिलेंगे अगर वह बदले में चाहे -
सभी 20 रुपये के नोट?
योग
उत्तर
500 रुपये के नोट को बदलने के लिए 100 रुपये के नोटों की संख्या की आवश्यकता = 500 ÷ 20 = 25
shaalaa.com
पहाड़े और बँटवारे
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
तुम भी अपना बगीचा बना सकते हो। एक बगीचे का चित्र बनाओ जिसमे 48 पौधों के लिए क्यारियाँ बनई हो। हर कतार में बराबर पौधें हो।
56 ÷ 7 =
48 ÷ 4 =
112 सीपियों से ध्रुव कुल मिलाकर कितनी मालाएँ बना सकता है?
8 लोगों के परिवार में एक महीने में 60 किलो गेहूँ की जरुरत होती है। एक सप्ताह में इस परिवार में कितने किलो गेहूँ की जरुरत होगी?
क्या तुम 15 - 15 रुपये बाँटकर भी शुरू कर सकते हो?
`5")"overline( 65 " ")`
84 ÷ 2
`2")"overline( 428 " ")`
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
राखी के 8 पैकेट है।
हर पैकेट में ८ राखियाँ हैं।