Advertisements
Advertisements
प्रश्न
शाकनाशी से आप क्या समझते हैं? उदाहरण सहिँत समझाइए।
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
शाकनाशी रसायन जो खरपतवार (weeds) का नाश करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं, उसे ‘शाकनाशी’ कहलाते हैं। सोडियम क्लोरेट (NaClO3) सोडियम आर्सिनेट (Na32AsO3) आदि शाकनाशी के उदाहरण हैं। अधिकांश शाकनाशी स्तनधारियों के लिए विषैले होते हैं, परंतु ये कार्बन-क्लोराइड्स के समान स्थायी नहीं होते तथा कुछ ही माह में अपघटित हो जाते हैं। मानव में जन्मजात कमियों का कारण कुछ शाकनाशी हैं। यह पाया गया है कि मक्का के खेतं, जिनमें शाकनाशी का छिड़काव किया गया हो, कीटों के आक्रमण तथा पादप रोगों के प्रति उन खेतों से अधिक सुग्राही होते हैं जिनकी निराई हाथों से की जाती है।
shaalaa.com
मृदा-प्रदूषण
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 14: पर्यावरणीय रसायन - अभ्यास [पृष्ठ ४२१]