Advertisements
Advertisements
Question
शाकनाशी से आप क्या समझते हैं? उदाहरण सहिँत समझाइए।
Answer in Brief
Solution
शाकनाशी रसायन जो खरपतवार (weeds) का नाश करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं, उसे ‘शाकनाशी’ कहलाते हैं। सोडियम क्लोरेट (NaClO3) सोडियम आर्सिनेट (Na32AsO3) आदि शाकनाशी के उदाहरण हैं। अधिकांश शाकनाशी स्तनधारियों के लिए विषैले होते हैं, परंतु ये कार्बन-क्लोराइड्स के समान स्थायी नहीं होते तथा कुछ ही माह में अपघटित हो जाते हैं। मानव में जन्मजात कमियों का कारण कुछ शाकनाशी हैं। यह पाया गया है कि मक्का के खेतं, जिनमें शाकनाशी का छिड़काव किया गया हो, कीटों के आक्रमण तथा पादप रोगों के प्रति उन खेतों से अधिक सुग्राही होते हैं जिनकी निराई हाथों से की जाती है।
shaalaa.com
मृदा-प्रदूषण
Is there an error in this question or solution?
Chapter 14: पर्यावरणीय रसायन - अभ्यास [Page 421]