Advertisements
Advertisements
प्रश्न
शीत प्रदेशों मे जलीय वनस्पतियाँ और जलचरों को जीवित रखने के लिए पानी के असंगत व्यवहार की भूमिका स्पष्ट कीजिए।
उत्तर
पानी के असंगत व्यवहार के कारण पानी का घनत्व 4°C तापमान पर महत्तम होता है। शीत प्रदशों में तालाबों में जब पानी का तापमान कम होने लगता है, उस समय 4°C तापमान वाला पानी तल में रहता है तथा उससे कम तापमान वाला पानी तथा उसके घनीभवन से बनी बर्फ सतह पर रहती है। पानी तथा बर्फ ऊष्मा का कुचालक होने के कारण तल में स्थित पानी पर बाहर की ठंडी का बहुत अधिक प्रभाव नहीं होता। इस कारण उस पानी में तालाब की जलीय वनस्पतियाँ तथा जलचर सुरक्षित रहते हैं।
शीत प्रदेशों के पानी में जलीय वनस्पति तथा जलचर
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
संलग्न आलेख का निरीक्षण कीजिए। पानी का तापमान 0°C से बढ़ाने से उसके आयतन में होनेवाले परिवर्तन को विचार में लेकर पानी और अन्य पदार्थ के व्यवहार में निश्चित कौनसा अंतर है, यह स्पष्ट किजिए। पानी के इस असंगत व्यवहार को क्या कहोगे?
‘पानी के असंगत व्यवहार के कारण चट्टाने फूटकर उसके टुकड़े होते हैं’ यह कथन स्पष्ट कीजिए।
होप उपकरण की स्वच्छ एवं नामांकित आकृति बनाओ।