Advertisements
Advertisements
प्रश्न
श्रवण संवेदना कैसे घटित होती है?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
पिन्ना ध्वनि कम्पन को एकत्र करती है तथा उसे श्रवण द्वारा कर्ण पटह तक पहुँचाती है। 'टिम्पैनिक गुटिका से कम्पन तीन छोटी-छोटी अस्थिकाओं को स्थानांतरित होता है, जो उसकी शक्ति में वृद्धि करके उसे आंतरिक कान तक पहुँचाती है। आंतरिक कान में कॉकिल्या ध्वनि तरंगों को ग्रहण करता है। कम्पन द्वारा अंतर्लसिका गतिमान होता है जो कोली अंग में भी कम्पन्न उत्पन्न करता है। अंत में आवेग श्रवण तंत्रिका को भेजा जाता है, जो कॉकिल्या के धरातल पर उत्पन्न होता है तथा श्रवण वल्कुट को जाता है जहाँ आवेग की व्याख्या होती है।
shaalaa.com
संवेदन प्रकारताएँ
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?