Advertisements
Advertisements
प्रश्न
सहयोग के क्या लाभ है?
उत्तर
जब समूह किसी साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक साथ कार्य करते है तो हम इसे सहयोग कहते है। सहयोग स्थितियों में प्राप्त होने वाले प्रतिफल सामूहिक पुरस्कार होते है ना की वैयक्तिक पुरस्कार। सहयोग लक्ष्य वह जिसमे कोई व्यक्ति तभी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है जब समूह के अन्य व्यक्ति भी लक्ष्य को प्राप्त कर ले। उदाहरण, एक रिले रेस विजय टीम के सभी सदस्यों के समूहिक निष्पादन कर निर्भर करती है। लोग के सहयोग करने के अनेक कारण है जिनमें पारितोषक संरचना अर्थात जिसमे व्यक्ति पुरस्कार तभी पा सकता है जब सामूहिक निष्पादन से प्रतिस्पर्धा को जीत ले, दूसरा, अन्तवैयक्तिक संप्रेषण अर्थात सहयोगियों की आपस में संप्रेषण और एक दूसरे को अपनी बात मनवा लेने की क्षमता, तीसरी, परस्परता अर्थात लोग जिस चीज़ को प्राप्त करते है उसे लौटाने में कृतज्ञता का अनुभव करते है। आरंभिक सहयोग आगे चलकर अधिक सहयोग को प्रोत्साहित करता है आदि।