Advertisements
Advertisements
प्रश्न
समुद्र के पानी का घनत्व बारिश के पानी के घनत्व से अधिक क्यों होता है?
लघु उत्तरीय
उत्तर
समुद्र के पानी का घनत्व वर्षा के पानी से ज़्यादा होता है क्योंकि इसमें नमक के आयन होते हैं। ये नमक के आयन समुद्री पानी को भारी बनाते हैं, जिसका मतलब है कि नमक के आयनों की मौजूदगी के कारण पानी का द्रव्यमान बढ़ जाता है। घनत्व = द्रव्यमान/आयतन के संबंध से हम कह सकते हैं कि जैसे-जैसे किसी वस्तु का द्रव्यमान बढ़ता है, उसका घनत्व भी साथ-साथ बढ़ता है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?