Advertisements
Advertisements
Question
समुद्र के पानी का घनत्व बारिश के पानी के घनत्व से अधिक क्यों होता है?
Short Answer
Solution
समुद्र के पानी का घनत्व वर्षा के पानी से ज़्यादा होता है क्योंकि इसमें नमक के आयन होते हैं। ये नमक के आयन समुद्री पानी को भारी बनाते हैं, जिसका मतलब है कि नमक के आयनों की मौजूदगी के कारण पानी का द्रव्यमान बढ़ जाता है। घनत्व = द्रव्यमान/आयतन के संबंध से हम कह सकते हैं कि जैसे-जैसे किसी वस्तु का द्रव्यमान बढ़ता है, उसका घनत्व भी साथ-साथ बढ़ता है।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?