Advertisements
Advertisements
प्रश्न
संक्रामक रोग फैलने की विभिन्न विधियाँ कौन-कौन सी हैं?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
संक्रामक रोग फैलने की विभिन्न विधियाँ निम्न हैं-
- कई रोग हवा के माध्यम से फैलते है ; जैसे खांसी-जुकाम क्षय रोग आदि वायु के द्वारा बैक्टीरिया, वायरस आदि सूक्ष्मजीव इन रोगों को संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति तक फैलते हैं।
- अप्रत्यक्ष संपर्क द्वारा; जैसे-बिस्तर खाने-पीने के बर्तन कपड़े आदि के संपर्क से।
- प्रत्यक्ष संपर्क द्वारा; जैसे-अनेक रोग प्रत्यक्ष संपर्क। जैसे लैंगिक क्रियाओं द्वारा फैलते हैं।; जैसे AIDS और सिफलिस ऐसे रोग सामान्य संपर्क; जैसे-हाथ मिलाने खेलकूद कुश्ती अदि से नहीं फैलते हैं।
- दूषित भोजन/ पानी द्वारा: जैसे-दूषित पानी से हैज, कोलरा टाइफाइड तथा हेपेटाइटिस
- मच्छर/कीट के द्वारा: जैसे-मलेरिया डेंगू आदि
- संक्रमित पशु द्वारा: जैसे-कुत्तों बंदरों आदि के काटने पर रैबीज फैलता है।
shaalaa.com
संक्रामक रोग
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्न में से कौन सी परिस्थिति में आप बीमार हो सकते हैं? क्यों?
- जब आपकी परीक्षा का समय है?
- जब आप बस तथा रेलगाड़ी में दो दिन तक यात्रा कर चुके है?
- जब आपका मित्र खसरा से पीड़ित है?
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जीवाणु द्वारा होता है?
प्रतिविषाणुक औषधियाँ बनाना प्रतिजीवाणुक दवाइयों के बनाने की अपेक्षा अधिक कठिन है क्योंकि -
निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी मच्छर द्वारा नहीं फैलती है?
विषाणुओं से हैपेटाइटिस रोग होता है। यह रोग निम्नलिखित में से किसी एक द्वारा संचरित होता है -
न्यूमोनिया ______ रोग का एक उदाहरण है
त्वचा के अनेक रोग ______ के द्वारा फैलते हैं।
वे सजीव जीव जो संक्रामककारक को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक ले जाते हैं उन्हें ______ कहते हैं
निम्नलिखित रोगों को संक्रामक तथा असंक्रामक में वर्गीकृत कीजिए -
- एड्स
- तपेदिक
- हैजा
- उच्च रक्तदाब
- हृदय रोग
- न्यूमोनिया
- कैंसर
वेक्टरों से फैलने वाले तीन रोगों के नाम लिखिए।