Advertisements
Advertisements
प्रश्न
संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने के लिए आपके विद्यालय में कौन-कौन सी सावधानियाँ आवश्यक हैं?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
निम्नलिखित सावधानियाँ रखकर संक्रामक रोगों का फैलना कम किया जा सकता है।
- साफ़ पेयजल उपलब्ध कराना टिफिन खाने के पूर्व हाथ अच्छी तरह साफ़ करना। विद्यालय परिसर में एवं इसके आसपास सफ़ाई का ध्यान रखना।
- यदि कोई बीमार हो तो उसे घर पर ही आराम करने की सलाह देना।
- टीके लगवाना आदि।
- छात्रों के विभिन्न संक्रामक रोगों के फैलने के कारणों परिचित करवाना; जैसे-कोलरा हेपेटाइटिस। फ्लू आदि।
- विधालय के आसपास ठहरा हुआ जल एकत्रित नहीं होने देना।
- संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेने की प्रेरणा देनी चाहिए।
shaalaa.com
संक्रामक रोग
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
प्रतिरक्षीकरण क्या है?
निम्न में से कौन सी परिस्थिति में आप बीमार हो सकते हैं? क्यों?
- जब आपकी परीक्षा का समय है?
- जब आप बस तथा रेलगाड़ी में दो दिन तक यात्रा कर चुके है?
- जब आपका मित्र खसरा से पीड़ित है?
यदि आप किसी एक संक्रामक रोग के टीके की खोज कर सकते हो तो आप किस को चुनते हैं?
- स्वयं की?
- अपने क्षेत्र में फैले एक सामान्य रोग की। क्यो?
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जीवाणु द्वारा होता है?
न्यूमोनिया ______ रोग का एक उदाहरण है
वे सजीव जीव जो संक्रामककारक को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक ले जाते हैं उन्हें ______ कहते हैं
निम्नलिखित रोगों से कौन-से अंग प्रभावित होते हैं -
कवक से प्रभावित अंग
बहुत से त्वचा रोग ______ के कारण होते हैं
निम्नलिखित रोगों को संक्रामक तथा असंक्रामक में वर्गीकृत कीजिए -
- एड्स
- तपेदिक
- हैजा
- उच्च रक्तदाब
- हृदय रोग
- न्यूमोनिया
- कैंसर
वेक्टरों से फैलने वाले तीन रोगों के नाम लिखिए।