Advertisements
Advertisements
प्रश्न
उपयुक्त स्थानों पर अल्प विराम लगाइए और संख्या नाम को अंतर्राष्ट्रीय संख्यांकन पद्धति में लिखिए:
78921092
उत्तर
78,921,092 - अठहत्तर करोड़ नौ सौ इक्कीस हजार निन्यानबे।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
सही स्थानों पर अल्प विराम लगाते हुए, संख्यां को लिखिए:
नौ करोड़ पाँच लाख इकतालीस
उपयुक्त स्थान पर अल्प विराम लगाइए और संख्या नाम को भारतीय संख्यांकन पद्धति में लिखिए:
99900046
संख्यांकन की भारतीय पद्धति में संख्या 61711682 को अल्पविराम का प्रयोग कर ऐसे लिखा जाएगा ______
1 ग्राम = ______ मिलिग्राम
1 किलोग्राम = ______ मिलिग्राम
संख्या पांच करोड़ तेइस लाख अठत्तर हज़ार चार सौ एक को भारतीय पद्धति के संख्यांकन में अल्प विराम लगाते हुए ऐसे लिखा जा सकता है ______।
वर्ष 2001 में त्रिपुरा व मेघालय की जनसंख्या क्रमश: 3,199,203 तथा 2,318,822 थी। दोनों प्रदेशों की कुल जनसंख्या शब्दों में लिखिए।
एक शहर में मार्च 2008 में 2,12.583 बच्चों को रविवार को पोलियो ड्रॉप्स दिये गयेतथा अगले माह में 2,16,813 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स दिये गये। दोनों माहों में पोलियो ड्रॉप्स पाने वाले बच्चो की संख्या में अंतर ज्ञात कीजिए।
विटामिन A की 1,80,000 गोलियों में से किसी ज़िले के विद्यार्थियों में 18,734 गोलियाँ बाँट दी गईं। विटामिन A की शेष गोलियों की संख्या ज्ञात कीजिए।
किसी फैक्टरी के एक बर्तन में 35874 लीटर ठंडा पेय भरा है।इससे 200 mL, धारिता वाली कितनी बोतलें भरी जा सकती हैं।