Advertisements
Advertisements
प्रश्न
वाक्य शुद्धीकरण :
उसका साफ सफाई, सुरक्षा को पक्की कर लिया।
उत्तर
उसने साफ-सफाई, सुरक्षा को पक्की कर लिया |
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित वाक्य शुद्ध करके फिर से लिखिए :
प्रेरणा और ताकद बनकर परस्पर विकास मे सहभागी बनें ।
निम्नलिखित वाक्य शुद्ध करके फिर से लिखिए :
दिलीप अपने माँ-बाप की इकलौती संतान थी ।
निम्नलिखित वाक्य शुद्ध करके फिर से लिखिए :
आप इस शेष लिफाफे को खोलकर पढ़ लीजिए ।
निम्नलिखित वाक्य शुद्ध करके फिर से लिखिए :
उसमें फुल बिछा दें।
निम्नलिखित वाक्य को व्याकरण नियमों के अनुसार शुद्ध करके फिर से लिखिए : [वाक्य में कम-से-कम दो अशुद्धियाँ हैं]
लक्ष्मी की एक झूब्बेदार पूँछ था।
वाक्य शुद्धीकरण :
वही उड़ने का रफतार और दीशा तय करती है।
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके फिर से लिखिए:
आपने भ्रमन तो काफी की हैं।
निम्नलिखित वाक्य को शुद्ध करके वाक्य फिर से लिखिए।
इस खुशी में फूल झुम रहे थे।
वाक्य शुद्ध करके फिर से लिखिए।
एक दीन श्याम का वक्त था।
निम्नलिखित वाक्य शुद्ध करके फिर से लिखिए।
चपे-चपे पर काँटों की झाड़ें हैं।