Advertisements
Advertisements
प्रश्न
विद्युत आवेग के प्रवाह की सही दिशा कौन-सी है?
विकल्प
उत्तर
स्पष्टीकरण -
आवेग डेंड्राइट्स से सेल बॉडी और फिर एक्सोन से एक्सोन टर्मिनल तक जाता है। विद्युत आवेग कुछ रसायनों को एक्सोनल टर्मिनल पर न्यूरोट्रांसमीटर कहते हैं। यह रसायन सिग्नल संचारित करने के लिए दूसरे न्यूरॉन के डेन्ड्राइट को उत्तेजित करता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
पादप हॉर्मोन क्या हैं?
निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?
पादप में प्रकाशानुवर्तन किस प्रकार होता है?
पराग-नलियों की अंडाणु की तरफ़ वृद्धि किसके कारण होती है?
जब किसी व्यक्ति को सर्दी-जुकाम हो रहा होता है तब वह क्या नहीं कर सकता?
बौनेपन का कारण होता है ______
निम्नलिखित में से कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि अयुग्मित होती है?
चित्र में अंतःस्रावी ग्रंथियों को नामांकित कीजिए।
कॉलम A में दिए गए शब्दों को कॉलम B में दिए शब्दों से मिलाइए -
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
(a) घ्राणग्राही | (i) जिह्वा |
(b) तापग्राही | (ii) नेत्र |
(c) रसग्राही | (iii) नासिका |
(d) प्रकाशग्राही | (iv) त्वचा |
निम्नलिखित का उत्तर दीजिए -
किस हॉर्मोन की कमी के कारण रुधिर में शर्करा स्तर अधिक हो जाता है ?