Advertisements
Advertisements
Question
विद्युत आवेग के प्रवाह की सही दिशा कौन-सी है?
Options
Solution
स्पष्टीकरण -
आवेग डेंड्राइट्स से सेल बॉडी और फिर एक्सोन से एक्सोन टर्मिनल तक जाता है। विद्युत आवेग कुछ रसायनों को एक्सोनल टर्मिनल पर न्यूरोट्रांसमीटर कहते हैं। यह रसायन सिग्नल संचारित करने के लिए दूसरे न्यूरॉन के डेन्ड्राइट को उत्तेजित करता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
पादप हॉर्मोन क्या हैं?
पादप में प्रकाशानुवर्तन किस प्रकार होता है?
पादप में रासायनिक समन्वय किस प्रकार होता है?
पराग-नलियों की अंडाणु की तरफ़ वृद्धि किसके कारण होती है?
जब किसी व्यक्ति को सर्दी-जुकाम हो रहा होता है तब वह क्या नहीं कर सकता?
निम्नलिखित में से कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि अयुग्मित होती है?
कॉलम A में दिए गए शब्दों को कॉलम B में दिए शब्दों से मिलाइए -
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
(a) घ्राणग्राही | (i) जिह्वा |
(b) तापग्राही | (ii) नेत्र |
(c) रसग्राही | (iii) नासिका |
(d) प्रकाशग्राही | (iv) त्वचा |
अनुवर्तनी गति क्या होती है? एक उदाहरण देते हुए समझाकर लिखिए।
निम्नलिखित का उत्तर दीजिए -
यौवनारंभ पर मादाओं में दिखाई देने वाले परिवर्तनों के लिए उत्तरदायी हॉर्मोन कौन-सा होता है ?
निम्नलिखित का उत्तर दीजिए -
किस हॉर्मोन की कमी के कारण बौनापन हो जाता है?