Advertisements
Advertisements
प्रश्न
यदि किसी समचतुर्भुज के विकर्णों को दोगुना कर दिया जाये, तो उस समचतुर्भुज का क्षेत्रफल प्रारंभिक समचतुर्भुज के क्षेत्रफल का ______ होगा।
रिक्त स्थान भरें
उत्तर
यदि किसी समचतुर्भुज के विकर्णों को दोगुना कर दिया जाये, तो उस समचतुर्भुज का क्षेत्रफल प्रारंभिक समचतुर्भुज के क्षेत्रफल का 4 बार होगा।
स्पष्टीकरण -
हम वह जानते हैं,
समचतुर्भुज का क्षेत्रफल = `1/2 xx d_1 xx d_2`
जहाँ, d1 और d2 समचतुर्भुज के विकर्ण हैं।
यदि विकर्ण दोगुने हो जाएं, तो क्षेत्रफल = `1/2 2d_1 xx 2d_2 = 4(1/2 xx d_1 xx d_2)`
अतः, नया क्षेत्रफल उसके मूल क्षेत्रफल का 4 बार हो जाता है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?