हिंदी

यदि सुनीता तुम्हारी पाठशाला में आए तो उसे किन-किन कामों में परेशानी आएगी? - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

यदि सुनीता तुम्हारी पाठशाला में आए तो उसे किन-किन कामों में परेशानी आएगी?

एक पंक्ति में उत्तर

उत्तर

कक्षा में प्रवेश करने के लिए सीढ़ियाँ चढ़ने में और कक्षा से बाहर आने के लिए सीढ़ियों से उतरने में, अपनी कक्षा के बच्चों के साथ खेलने में परेशानी आएगी।

shaalaa.com
सुनीता की पहिया कुर्सी
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 12: सुनीता की पहिया कुर्सी - सुनीता की पहिया कुर्सी [पृष्ठ १०३]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Rimjhim Class 4
अध्याय 12 सुनीता की पहिया कुर्सी
सुनीता की पहिया कुर्सी | Q (क) | पृष्ठ १०३

संबंधित प्रश्न

सुनीता को दुकानदार का व्यवहार क्यों बुरा लगा?


सुनीता को सड़क की जिंदगी देखने में मज़ा आता है।

तुम्हारे विचार से सुनीता को सड़क देखना अच्छा क्यों लगता होगा?


अपने घर के आसपास की सड़क को ध्यान से देखो और बताओ-

तुम्हें क्या-क्या चीज़ें नज़र आती हैं?


फ़रीदा की माँ ने कहा, “इस तरह के सवाल नहीं पूछने चाहिए।”

फ़रीदा पहिया कुर्सी के बारे में जानना चाहती थी पर उसकी माँ ने उसे रोक दिया।

माँ ने फ़रीदा को क्यों रोक दिया होगा?


क्या फ़रीदा को पहिया कुर्सी के बारे में नहीं पूछना चाहिए था? तुम्हें क्या लगता है?


क्या तुम्हें भी कोई काम करने या कोई बात कहने से मना किया जाता है? कौन मना करता है? कब मना करता है?


उसे यह परेशानी न हो इसके लिए अपनी पाठशाला में क्या तुम कुछ बदलाव सुझा सकती हो?


सुनीता के बारे में पढ़कर तुम्हारे मन में कई सवाल और बातें आ रही होंगी। वे बातें सुनीता को चिट्ठी लिखकर बताओ।

____________

____________

____________

प्रिय सुनीता,

________________________________________________

________________________________________________

________________________________________________

________________________________________________

________________________________________________

 

तुम्हारी 

____________

____________


आस-पास में कुछ ऐसे लोगों के बारे में भी बात की गई है जो सुन-बोल नहीं सकते हैं।

  •  क्या तुम ऐसे किसी बच्चे को जानते हो जो सुन-बोल नहीं सकता?
  • तुम उसे किस तरह से अपनी बात समझाते हो?

सुनीता जैसे कई बच्चे हैं। इनमें से कुछ देख नहीं सकते तो कुछ बोल या सुन नहीं सकते। कुछ बच्चों के हाथों में परेशानी है, तो कुछ चल नहीं सकते।

तुम ऐसे ही किसी एक बच्चे के बारे में सोचो। यदि तुम्हें कोई शारीरिक परेशानी है, तो अपनी चुनौतियों के बारे में भी सोचो। उस चुनौती का सामना करने के लिए तुम क्या आविष्कार करना चाहोगे? उसके बारे में सोचकर बताओ कि

  • तुम वह कैसे बनाओगे?
  • उसे बनाने के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत होगी?
  • वह चीज़ क्या-क्या काम कर सकेगी?
  • उस चीज़ का चित्र भी बनाओ।

Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×