मराठी

1.05 m लंबाई तथा नगण्य द्रव्यमान की एक छड़ को बराबर लंबाई के दो तारों, एक इस्पात का (तार A) तथा दूसरा ऐलुमिनियम का तार (तार B) द्वारा सिरों से लटका दिया गया है, - Physics (भौतिक विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

1.05 m लंबाई तथा नगण्य द्रव्यमान की एक छड़ को बराबर लंबाई के दो तारों, एक इस्पात का (तार A) तथा दूसरा ऐलुमिनियम का तार (तार B) द्वारा सिरों से लटका दिया गया है, जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। A तथा B के तारों के अनुप्रस्थ परिच्छेद के क्षेत्रफल क्रमशः 1.0 mm2 और 2.0 mm हैं। छड़ के किसी बिन्दु से एक द्रव्यमान m को लटका दिया जाए ताकि इस्पात तथा ऐलुमिनियम के तारों में (a) समान प्रतिबल, तथा (b) समान विकृति उत्पन्न हो?

संख्यात्मक

उत्तर

तारों के अनुप्रस्थ क्षेत्रफल
AA = 1.0 mm2, AB =2.0 mm2
YA = 2.0 × 1011 Nm-2,
Y= 0.7 × 1011 Nm-2

माना द्रव्यमान को तार A वाले सिरे से, x दूरी पर बिन्दु C से लटकाया गया है, तब इसकी दूसरे सिरे से दूरी (1.05 – x) m होगी।

माना इस भार के कारण तारों में FA तथा FB तनाव बले उत्पन्न होते हैं।
बिन्दु C के परितः आघूर्ण लेने पर,

FA . x = FB (1.05 - x)      ….(1)

(a) तारों में समान प्रतिबल उत्पन्न होता है; अत:

`"F"_"A"/"A"_"A" = "F"_"B"/"A"_"B"`    ....(2)

समीकरण (1) को (2) से भाग देने पर,

`"x" * "A"_"A" = (1.05 - "x") * "A"_"B" => "x"/(1.05 - "x") = "A"_"B"/"A"_"A" = 2.0/1.0`

`=> x = 2 (1.05 - x)  => 3x = 2 xx 1.05`

∴`x = 2.10/3 = 0.70  "m" = 70  "cm"`

अतः द्रव्यमान को तार A वाले सिरे से 70 cm की दूरी पर लटकाना चाहिए।

(b) सूत्र `"Y" = "FL"/("A"triangle"L")` से, `(triangle"L")/"L" = "F"/"AY"`

∵ दोनों तारों में समान विकृति उत्पन्न होती है; अतः 

`"F"_"A"/("A"_"A""Y"_"A") = "F"_"B"/("A"_"B""Y"_"B")`             ...(3)

समीकरण (1) को समीकरण (3) से भाग देने पर,

`x"A"_"A""Y"_"A" = (1.05 - x)  "A"_"B""Y"_"B"`

`=> x/(1.05 - x) = "A"_"B"/"A"_"A" xx "Y"_"B"/"Y"_"A" = 20/1.0 xx 0.7/2.0`

`=> x/(1.05 - x) = 7/10` या `10x = 1.05 xx 7 - 7x`

`=> 17x = 1.05 xx 7`   

∴ `x = (1.05 xx 7)/17 = 0.43  "m"` = 43 cm

अत: द्रव्यमान को तार A वाले सिरे से 43 cm की दूरी पर लटकाना चाहिए।

shaalaa.com
प्रत्यास्थता गुणांक - किसी तार के द्रव्य के यंग गुणांक का मापन
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 9: ठोसों के यांत्रिक गुण - अभ्यास [पृष्ठ २५७]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Physics [Hindi] Class 11
पाठ 9 ठोसों के यांत्रिक गुण
अभ्यास | Q 9.18 | पृष्ठ २५७
Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×