Advertisements
Advertisements
प्रश्न
500 मीटर ऊँची किसी मीनार की चोटी से एक पत्थर मीनार के आधार पर स्थित एक पानी के तालाब में गिराया जाता है। पानी में इसके गिरने की ध्वनि चोटी पर कब सुनाई देगी? (g = 10 m s−2 तथा ध्वनि की चाल = 340 m s−1)
उत्तर
पत्थर की ऊँचाई h = 500 m, g = 10 m s−2
पत्थर का प्रारंभिक वेग u = 0
मीनार की चोटी से पानी की सतह तक पत्थर को आने में लगा समय = t1
∴ h (= S) = ut1 + `1/2"gt"_1^2`
500 m = `0 xx "t"_1 + 1/2 xx 10 xx "t"_1^2`
⇒ 500 = `5 xx "t"_1^2`
⇒ `"t"_1^2 = 500/5`
⇒ `"t"_1^2` = 100
⇒ t1 = `sqrt100`
= 10 s
पानी से टकराने के बाद ध्वनि को मीनार की चोटी तक पहुँचने में लगा समय = t2
∴ t2 = `"दूरी"/"चाल"`
= `"h"/"V"`
= `500/340`
= 1.47 s
पानी से टकराने के बाद ध्वनि को मीनार की चोटी तक पहुँचने में लगा कुल समय
t = t1 + t2
= 10 + 1.47
= 11.47 s1
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
ध्वनि क्या है और यह कैसे उत्पन्न होती है?
एक चित्र की सहायता से वर्णन कीजिए कि ध्वनि के स्रोत के निकट वायु में संपीडन तथा विरलन कैसे उत्पन्न होते हैं?
किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति 100 Hz है। एक मिनट में यह कितनी बार कंपन करेगा?
स्वर एक ऐसी ध्वनि है -
सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते हैं -
किसी क्षीण ध्वनि को प्रबल ध्वनि में परिवर्तित करने के लिए किसमें वृद्धि करनी होगी?
दर्शाए गए वक्र में आधी तरंगदैर्घ्य है -
भूकंप मुख्य प्रघाती तरंगों से पहले किस प्रकार की ध्वनि उत्पन्न करते हैं?
निम्नलिखित में से कौन अवश्रव्य ध्वनि सुन सकता है?
निम्नलिखित प्रकरण को दो पृथक आरेखों द्वारा ग्राफीय रूप में निरूपित कीजिए -
दो ध्वनि तंरगें जिनकी आवृत्तियाँ समान परंतु आयाम भिन्न हों