Advertisements
Advertisements
प्रश्न
स्वर एक ऐसी ध्वनि है -
पर्याय
जिसमें कई आवृत्तियाँ होती हैं
जिसमें केवल दो आवृत्तियाँ होती है
जिसमें एकल आवृत्ति होती है
जिसको सुनना सदैव दुखद होता है
उत्तर
स्वर एक ऐसी ध्वनि है जिसमें कई आवृत्तियाँ होती हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
एक चित्र की सहायता से वर्णन कीजिए कि ध्वनि के स्रोत के निकट वायु में संपीडन तथा विरलन कैसे उत्पन्न होते हैं?
तड़ित की चमक तथा गर्जन साथ-साथ उत्पन्न होते हैं। लेकिन चमक दिखाई देने के कुछ सेकंड पश्चात् गर्जन सुनाई देती है। ऐसा क्यों होता है?
किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति 100 Hz है। एक मिनट में यह कितनी बार कंपन करेगा?
500 मीटर ऊँची किसी मीनार की चोटी से एक पत्थर मीनार के आधार पर स्थित एक पानी के तालाब में गिराया जाता है। पानी में इसके गिरने की ध्वनि चोटी पर कब सुनाई देगी? (g = 10 m s−2 तथा ध्वनि की चाल = 340 m s−1)
सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते हैं -
किसी क्षीण ध्वनि को प्रबल ध्वनि में परिवर्तित करने के लिए किसमें वृद्धि करनी होगी?
दर्शाए गए वक्र में आधी तरंगदैर्घ्य है -
निम्नलिखित में से कौन अवश्रव्य ध्वनि सुन सकता है?
चित्र में कान द्वारा घड़ी की टिक-टिक की प्रबलतम ध्वनि सुनने के लिए कोण x ज्ञात कीजिए।
निम्नलिखित प्रकरण को दो पृथक आरेखों द्वारा ग्राफीय रूप में निरूपित कीजिए -
दो ध्वनि तंरगें जिनकी आवृत्तियाँ समान परंतु आयाम भिन्न हों