Advertisements
Advertisements
प्रश्न
______ यह प्राणी संधिपाद प्राणी संघ का उदाहरण है।
पर्याय
बिच्छू
सितारा मछली
केंचुआ
हायड्रा
MCQ
रिकाम्या जागा भरा
उत्तर
बिच्छु यह प्राणी संधिपाद प्राणी संघ का उदाहरण है।
स्पष्टीकरण:
- इन प्राणियों में छोटे-छोटे टुकड़े जुड़कर उपांगो का निर्माण होता हैं । इसलिए इन्हें संधिपाद प्राणी कहते हैं ।
- पृथ्वी पर प्राणी जगत में इस संघ के प्राणियों की संख्या सबसे अधिक है । इसलिए संधिपाद प्राणी संघ यह प्राणियों में सबसे बड़ा़ एवं जीवन संघ़र्ष में सभी प्रकार से सफल होने वाला संघ है ।
- ये प्राणी गहरे समुद्र उसी प्रकार सबसे ऊँचे पर्वत शिखर ऐसे सभी प्रकार के अधिवासों में पाए जाते हैं ।
- इन प्राणियों का शरीर त्रिजननस्तरीय, सत्य देहगुहा युक्त और द्विपार्श्व सममिती वाला होकर खंड़ी़भूत भी होता है ।
- इनके शरीर के आसपास काइटिनयुक्त बाहयकंकाल (Exosleceleton) होता हैं ।
- ये प्राणी एकलिंगी होते हैं । उदा. केकड़ा़, मकड़ी़, बिच्छु, गोम, तिलचट्टा, तितली, मधुक्खियाँ, शतपाद, मच्छर, मक्खी आदि ।
shaalaa.com
प्राणीसंघ (Phylum) - संधिपाद प्राणी संघ (Phylum- Arthropoda)
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?