Advertisements
Advertisements
Question
______ यह प्राणी संधिपाद प्राणी संघ का उदाहरण है।
Options
बिच्छू
सितारा मछली
केंचुआ
हायड्रा
MCQ
Fill in the Blanks
Solution
बिच्छु यह प्राणी संधिपाद प्राणी संघ का उदाहरण है।
स्पष्टीकरण:
- इन प्राणियों में छोटे-छोटे टुकड़े जुड़कर उपांगो का निर्माण होता हैं । इसलिए इन्हें संधिपाद प्राणी कहते हैं ।
- पृथ्वी पर प्राणी जगत में इस संघ के प्राणियों की संख्या सबसे अधिक है । इसलिए संधिपाद प्राणी संघ यह प्राणियों में सबसे बड़ा़ एवं जीवन संघ़र्ष में सभी प्रकार से सफल होने वाला संघ है ।
- ये प्राणी गहरे समुद्र उसी प्रकार सबसे ऊँचे पर्वत शिखर ऐसे सभी प्रकार के अधिवासों में पाए जाते हैं ।
- इन प्राणियों का शरीर त्रिजननस्तरीय, सत्य देहगुहा युक्त और द्विपार्श्व सममिती वाला होकर खंड़ी़भूत भी होता है ।
- इनके शरीर के आसपास काइटिनयुक्त बाहयकंकाल (Exosleceleton) होता हैं ।
- ये प्राणी एकलिंगी होते हैं । उदा. केकड़ा़, मकड़ी़, बिच्छु, गोम, तिलचट्टा, तितली, मधुक्खियाँ, शतपाद, मच्छर, मक्खी आदि ।
shaalaa.com
प्राणीसंघ (Phylum) - संधिपाद प्राणी संघ (Phylum- Arthropoda)
Is there an error in this question or solution?